Technical AnalysisCandlestick Patternबुलिश काउंटरअटैक कैंडलेस्टिक पेटर्न | Bullish Counterattack Candlestick Pattern in Hindi
spot_img

बुलिश काउंटरअटैक कैंडलेस्टिक पेटर्न | Bullish Counterattack Candlestick Pattern in Hindi

Date:

आज के आर्टिकल के अंदर हम आपको बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Counterattack Candlestick Pattern in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं, जो कि बुल्स को प्राथमिकता देता है, यानी यह बाजार में आने वाली तेजी के बारे में आपको बताता है, जब भी बाजार में तेजी आती है, तो इस Pattern का निर्माण होता है, यह पैटर्न मुख्यतः दो Candles से मिलकर बना होता है और आप कह सकते हैं कि, जब भी मार्केट में गिरावट हो और वह गिरावट लंबे समय तक चल रही हो, तब उस गिरावट को खत्म करने के लिए इस Pattern का निर्माण होता है, यह पैटर्न मार्केट को एक लंबी तेजी की ओर ले जाता है और आप उस समय अपने पैसे को इन्वेस्ट करके एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

जैसा कि, मैंने आपको ऊपर बताया कि, यह पैटर्न दो Candles से मिलकर बना हुआ होता है, इन कैंडल्स की दिशा आपस में विपरीत की ओर होती है, यानी यह कैंडल किसी एक दिशा के अंदर काम नहीं करते, इन कैंडल की दिशा में हमेशा ही उल्टी होगी, आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताएंगे कि, यह Pattern आप किसी भी चार्ट के अंदर किस तरह पहचानेंगे और आप इस पैटर्न को देखकर किस प्रकार इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और यह इन्वेस्टमेंट आपके लिए किस तरह फायदेमंद होगी। 

यह सभी जानकारियां, आज हम आपको इसी आर्टिकल के अंदर देने वाले हैं और साथ में यह भी बताएंगे कि, यह Pattern किस ट्रेड के अंदर काम करता है, तो यह सभी जानकारियां पाने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा, तो चलिए दोस्तों, आज आर्टिकल की शुरुआत करते हैं। 

बुलिश काउंटर अटैक कैंडलस्टिक पेटर्न की जानकारी | Bullish Counterattack Candlestick Pattern In Hindi

इस Pattern को एक अन्य नाम से भी जाना जाता है जो कि यह है “काउंटरअटैक लाइनों कैंडलेस्टिक पेटर्न” यह  Pattern किसी भी ट्रेड के अंदर हो सकता है, यानी यह Up ट्रेंड या फिर डाउनट्रेंड दोनों के अंदर हो सकता है, जब भी यह Pattern Down ट्रेंड के अंदर पाया जाता है, तो उस समय यह बहुत ज्यादा जल्दी पलट वार करता है, यानी यह बहुत तेज मार्केट को ऊपर लेकर जाता है, पर जब भी यह Pattern किसी Up ट्रेंड के अंदर पाया जाता है, तो यह माना जाता है कि, अब यह मंदी को खत्म कर देगा और मंदी के इंडिकेटर के रूप में पाया जाता है, इस Pattern को इन्वेस्टर एक बहुत अच्छा बुल्स पैटर्न मानते हैं, क्योंकि यह पैटर्न लगभग इन्वेस्टर को एक अच्छा मुनाफा देकर जाता है।

जैसा कि, मैंने आपको ऊपर बताया कि, यह पैटर्न में दो Candles बनी होती है, जिसमें की पहली कैंडल का रंग काला होता है, जो कि प्राय मंदी को दर्शाती है, कैंडल का रंग पैटर्न पर ज्यादा महत्व नहीं रखता, पर इसके विपरीत दूसरी कैंडल जो कि लाल रंग की होती है, वह प्राय मार्केट में तेजी की ओर दर्शाती है, जब यह पैटर्न आपट्रेड या डाउनट्रेंड में होता है, तो इन्वेस्टर इस पर मौका देखकर अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हैं और यह उन परिस्थितियों पर निर्भर करता है कि, जब यह अपट्रेंड में होता है या फिर डाउनट्रेंड में होता है, तो आपको यह किस प्रकार फायदा देकर जाता है।

बुलिश काउंटरअटैक कैंडलेस्टिक पेटर्न का प्रयोग | Use of Bullish Counterattack Candlestick Pattern

जब भी आप इस Pattern के आधार पर ट्रेडिंग करते हैं, तो आपको कई बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है, यदि आप उन बातों का ध्यान नहीं रखते और बिना सोचे समझे ट्रेडिंग करते हैं, तो आपको इन्वेस्टमेंट में एक निश्चित ही नुकसान होगा और आप उस नुकसान को पूरा करने में भी एक सक्षम होंगे, इसके लिए आपको हमारे नीचे दिए गए Points को अच्छी तरह से पढ़ना होगा, ताकि आपको इन्वेस्टमेंट करते समय कोई भी नुकसान ना हो:-

  1. यदि आपको ट्रेड के अंदर कई भी कठिन प्रवृत्ति दिखे, तो आपको उससे बाहर आकर देखना है, यह जो  प्रवृत्ति आपको दिखाई दे रही है या तो यह तेजी की प्रवृत्ति होगी या फिर यह आपको एक मंदी की प्रवृत्ति दिखाई देगी।
  2. जब आप बाहर आकर देखेंगे, तो आपको उस प्रवृत्ति की दिशा समझ में आ जाएगी कि, वह क्या है, उसके बाद आपको एक Candle के लिए या तो Gap up वरना आपको Gap डाउन का प्रयोग करना है, जब भी आप इसके Gap डाउन या अप का प्रयोग कर रहे हैं, तो आपको वर्तमान परिवर्ती के अनुरूप ही करना है।
  3. जब आप यह सब कर ले, तो आपको जो Candle की मोमेंट होती है, उस पर ध्यान रखना है, जो भी कैंडल की मूवमेंट होती है, वह हमेशा एक ही Direction में होनी चाहिए और वह भी हमेशा प्रवृत्ति के विपरीत होनी चाहिए।
  1. जब आप ऊपर दी गई सारी बातों को सुनिश्चित कर ले, तो उसके बाद आपको यह चीज देखनी है कि, Candle के डायरेक्शन, जो विपरीत दिशा में जा रही है, वह पिछले दिन के बिंदु के पास जाकर बंद होती है।
  2. जब हमारे ऊपर दी गई सभी शर्ते सही हो, तभी आप उस Pattern को Bullish काउंटरअटैक लाइनों कैंडलस्टिक पैटर्न कह सकते हैं।
  3. जब आपको इस Pattern की अच्छी तरह से पहचान हो जाए, तो आपको पोजीशन लेने से पहले एक कंफर्मेशन लेने की जरूरत होती है, क्योंकि आप सिर्फ एक पैटर्न के पहचान के चलते ही Investment नहीं कर सकते, इसके लिए आपको उसके बाद एक कंफर्मेशन लेनी है।

हमने आपको ऊपर बता दिया कि, आप किसी भी चार्ट के अंदर इस पैटर्न को कैसे पहचानोगे और इस पैटर्न का प्रयोग आप किस प्रकार कर सकते हो, यदि आपको हमारे ऊपर दिए गए, पॉइंट्स को सही तरह से नहीं पढ़ेंगे, तो आपको इस Pattern को पहचानने में बहुत सी समस्याएं आएगी,  तो कृपया करके आप हमारे ऊपर दिए गए पॉइंट को अच्छी तरह से पढ़ कर ही इन्वेस्टमेंट करें।

काउंटर अटैक पैटर्न के कैंडल के प्रकार | Types of Candles in Counterattack Pattern

अब हम आपको इस पैटर्न के दो Candles के बारे में बताने वाले हैं कि, उनका कलर और वह किस प्रकार बनी होती है और वह मार्केट में किस प्रवृत्ति को दिखाती है, यानी वह मार्केट में मंदी या तेजी दोनों में से किसको दिखाती है, तो चलिए, अब हम आपको इन कैंडल्स के बारे में बताते हैं:-

  • इस Pattern की पहली कैंडल Long Bullish होती है, जो कि प्राय मंदी को दर्शाती है, इसका कलर हरा होता है।
  • इसकी दूसरी Candle Bullish या फिर Bearish दोनों में से कोई भी हो सकती है, यह प्राय छोटी होती है  इसका कलर लाल होता है।

अब आपको पता तो चल ही गया होगा कि, इस Pattern की कैंडल्स किस प्रकार बनी होती है और यह मार्केट में किस चीज को दर्शाती है, प्राय छोटी कैंडल ही तेजी को दर्शाती है और यह कैंडलेस्टिक पेटर्न लगभग Bottom में ही बना होता है, जो कि मार्केट में चल रही लगातार मंदी को खत्म करके, उसे तेजी की ओर ले जाने का प्रयास करता है।

काउंटरअटैक कैंडलेस्टिक पेटर्न की मुख्य बातें

अब हम आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जोकि आपको इस Pattern को समझने में और भी ज्यादा मदद करेगी, यदि आप इन बातों का ध्यान रखकर ट्रेडिंग करेंगे, तो आपको इंवेस्टमेंट में कोई भी नुकसान नहीं होगा और आप निश्चित ही एक अच्छा मुनाफा कमाएंगे, इन बातों के पॉइंट हमने आपको नीचे बताए हैं, जो कि इस प्रकार है:-

  • पहले Candle हमेशा ही Bullish होनी चाहिए, जोकि मार्केट में तेजी को दर्शाए।
  • दूसरी Candle हमेशा बारिश होनी चाहिए या फिर यह दोनों में से कोई भी हो सकती है, जो कि मार्केट में मंदी को दर्शाती हैं।
  • First कैंडल हमेशा ही Up ट्रेंड में बनी होगी और यह एक रियल बॉडी की कैंडल होगी।
  • दूसरी Candle हमेशा ही गैप के साथ बनेगी, जो कि एक रियल बॉडी के समान नहीं लगेगी, यह प्राय एक छोटी कैंडल होगी।
  • इन कैंडल्स की बनावट कुछ इस प्रकार होगी कि दूसरी Candle हमेशा, पहली कैंडल के हाई प्वाइंट पर जाकर बननी शुरू होगी।

जैसा कि, हमने आपको ऊपर बताई यदि आपको इस तरह की कोई भी Pattern चार्ट के अंदर दिखाई दे, तो आप समझ जाइए कि, यह काउंटरअटैक कैंडलस्टिक पैटर्न है, और आप इसको देखकर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, पर आपको इन्वेस्टमेंट एक अच्छी कंफर्मेशन के साथ ही करनी है, ताकि आपको भविष्य में कोई भी नुकसान नहीं हो।

Conclusion:-

आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको “Bullish Counterattack Candlestick Pattern” (बुलिश काउंटर अटैक कैंडलस्टिक पैटर्न), के बारे में सभी जानकारियां दी और यह भी बताया कि, आप इस पैटर्न के आधार पर किस प्रकार इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर जरूर शेयर करें और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूले, कोई भी समस्या आने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे.

धन्यवाद!

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
Pushpendra Morya
Pushpendra Moryahttps://tradeyukti.com
साथियों मेरा नाम पुष्पेंद्र मौर्य है और मैं शेयर मार्केट में लगभग 3 वर्ष से काम कर रहा हूं और मैं आपके ब्लॉग के माध्यम से शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्रदान करना मुझे अच्छा लगता है इसलिए मैं यहां पर शेयर मार्केट और ट्रेडिंग से संबंधित जानकारियां आपके साथ शेयर करता रहूंगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

230+ Paid Girl WhatsApp Number List 2023 | Paid लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर लिस्ट 2023

तो हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए Paid Girl WhatsApp...

बेंगलुरु की लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर लिस्ट 2023 | Benglore Girl WhatsApp Number List 2023

तो दोस्तों कैसे हैं आप सब आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए बेंगलुरु की लड़कियों के...

6 Easy Steps में बनाएं अपना WhatsApp Chennal | WhatsApp Chennal Kaise Banaye

दोस्तों हाल ही में WhatsApp में एक नया फीचर आया है जिसका नाम है WhatsApp Chennal जो की...

140+ Real Girl WhatsApp Number List 2023 | रियल लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर लिस्ट 2023

तो हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए Real Girl WhatsApp...

Latest articles

Populer Topics