हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या है? | Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi 

आज तक हमने आपको बहुत से Candlestick पैटर्न में के बारे में बताया,  उन्हीं में से एक कैंडलस्टिक पैटर्न है, “हैंगिंग मैन”(Hanging Man) इस पैटर्न के नाम को पढ़कर आपको थोड़ा सा अजीब लगा होगा, हमने आपको पहले भी बता रखा है कि, जितने भी कैंडलेस्टिक Pattern है,  उन सभी के नाम जापानी भाषा से लिए गए हैं, तो वह बोलने में थोड़े से अटपटे लगते हैं, पर आप इनके नाम पर न जाए, आप इनका जो भी यूज़ है, उस पर ध्यान दें, आप इन कैंडलेस्टिक पेटर्न का प्रयोग करके शेयर मार्केट से एक बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

यदि यह Candlestick पैटर्न ना हो, तो आप भविष्य में होने वाली कोई भी गतिविधि का अंदाजा नहीं लगा सकते, शेयर मार्केट में हम जब भी किसी चीज का अंदाजा लगाते हैं, तो इन्हीं कैंडलेस्टिक Pattern का प्रयोग करते हैं,  जापान के लोगों ने बहुत से Candlestick पैटर्न का आविष्कार किया है, आज उन्हीं में से एक कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग करके, हम आपको बताएंगे कि, आप किस प्रकार शेयर मार्केट से एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हो, उस कैंडलस्टिक पैटर्न का पूरा नाम है, “हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न” (Hanging Man Candlestick Pattern)।

आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको यह बताएंगे कि, आप किसी भी Chart के अंदर इस Pattern को किस प्रकार पहचान सकते हैं और आप इस पैटर्न को किस प्रकार यूज़ करके, अपने पैसे का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, यदि आपको यह सभी जानकारी प्राप्त करनी है, तो आज के हमारे इस आर्टिकल के साथ बने रहे, तो चलिए हमारे इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि, हैंगिंग मैन पैटर्न क्या होता है।

हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या होता है? | What is Hanging Man Candlestick Pattern

हैंगिंग मैन Pattern एक बहुत ही सामान्य कैंडलेस्टिक पेटर्न है, इस पैटर्न में दो Candle होती है और कैंडल्स की जो ऊपरी Shadow होती है, वह प्राय बहुत ज्यादा छोटी होती है और आप कह सकते हैं कि, वह न के ही बराबर होती है और वही बात की जाए, इसकी Body की, तो वह प्राय बहुत ज्यादा छोटी होती है, यानी इसमें बनने वाले दोनों कैंडल की बॉडी छोटी होती है और इसकी नीची शैडो की बात की जाए, तो वह प्राय बहुत ज्यादा बड़ी होती है और इसकी तुलना यदि इसके ऊपरी Shadow से की जाए, तो यह उसके दुगने या उससे बड़ी हो सकती है, तो इस प्रकार से आपको कहीं भी कोई इस तरह का पैटर्न बनाई बना हुआ दिखाई दे, तो आप कह सकते हैं कि, वह एक हैंगमैन कैंडल स्टिक पैटर्न है, अब हम आपको बताएंगे कि, इस का हिंदी में मतलब क्या होता है और इसे “हैंगिंग मैन” क्यों कहा जाता है।

हैंगिंग मैन का अर्थ | Hanging Man Meaning in Hindi

हैंगिंग मैन का हिंदी में मतलब होता है कि, (लटका हुआ इंसान), आप इसके Candle को देखकर भी इसके मतलब का अंदाजा लगा सकते हैं, जिस प्रकार इसके ऊपरी Shadow न के बराबर होती है और वह एक मनुष्य के सिर की तरह ऊपर से दिखाई देती है और इसकी बॉडी भी प्राय बहुत ज्यादा छोटी होती है, तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि, यह एक उल्टे लटके हुए आदमी के समान दिखाई देता है, जैसे कि, किसी व्यक्ति को फांसी लगा दी गई हो, इसका मतलब भी इसके नाम से बहुत ज्यादा मिलता है, हैंगिंग का यदि हम हिंदी में मतलब निकाले तो उसका मतलब होता है, (“लटका हुआ”) और Man मतलब तो आज सभी को पता ही है (“आदमी”) तो इसका संपूर्ण मतलब होगा “लटका हुआ आदमी”।

हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न की बनावट | Formation of Hanging Man Candlestick Pattern

यह Pattern जैसा कि, हमने बताया दो Candles से मिलकर बना होता है, इस पैटर्न के बनावट हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न से भी मिलती है, पर यह कैंडलेस्टिक पेटर्न आपट्रेंड में बनता है और इसके विपरीत हमर कैंडलेस्टिक पेटर्न डाउनट्रेंड में बनता है, तो यह इन दोनों के अंदर सबसे ज्यादा अंतर होता है, आप हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न को समझ कर, इसका अंदाजा ना लगाएं, यह सिर्फ Uptrend में बनता हुआ आपको दिखाई देगा, अब हम आपको कुछ इसकी ऐसी बातें बताते हैं, जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से इस पैटर्न का पता लगा पाएंगे:-

  • इस Pattern के कैंडल्स की बॉडी बहुत ज्यादा छोटी होती है।
  • यह पैटर्न आपको हमेशा Up ट्रेंड में बना हुआ ही दिखाई देगा।
  • इसकी नीचे की Shadow की लंबाई बॉडी से लगभग दुगनी होगी तभी इस Pattern का निर्माण होगा।
  • जहां भी Hanging Man लगा हुआ दिखाई देगा, वहां से डाउनट्रेंड शुरू हो जाएगा.
  • अगर आपको हैंगिंग मैन की Candles के बाद कोई कोई लाल कैंडल दिखाई दे, तो डाउनट्रेंड की कन्फर्मेशन हो जाती है।

हमने आपको ऊपर जो भी पॉइंट्स बताएं, उनको पढ़कर आप इस पैटर्न को आसानी से कैसी भी ट्रेंड के अंदर इस्तेमाल कर सकते हो और किसी भी Chart के अंदर से इस पैटर्न का पता लगा सकते हो, पर आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना है कि, यह पैटर्न हमेशा आपको अपट्रेंड में ही दिखाई देगा और आपको इसे हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न के साथ कंपेयर नहीं कर सकते हैं।

हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न के प्रकार | Types of Candles in Hanging Man Candlestick Pattern

वैसे तो, हैंगिंग मैन को किसी भी प्रकार में नहीं बांटा गया, पर हम इसके कलर के आधार पर इसको

दो प्रकार में बांट देते हैं, जिसके हिसाब से हम इसकी Stability का अंदाजा लगाते हैं, सबसे पहले एक लाल हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न आता है, यह बहुत ज्यादा Stick पैटर्न होता है, यदि हम इसके आधार पर कोई भी इन्वेस्टमेंट करें, तो हमें निश्चित ही मुनाफा होगा और इस लाल हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न के बाद डाउनट्रेंड आता ही आता है, यानी इसके अंदर कोई संभावना नहीं होती, बल्कि यह निश्चित होता है कि, किसी के बाद Downtrend आएगा।

इसका दूसरा प्रकार आता है, “ग्रीन हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न” यह कैंडलस्टिक पेटर्न इसकी दूसरी Candle को दर्शाता है, यह इतना Strick कैंडलेस्टिक पेटर्न नहीं होता, इसे बुल्स कैंडलेस्टिक पेटर्न तो कहते हैं, परंतु यह बैरिस कैंडलेस्टिक पेटर्न की तरह ही व्यवहार करता है और आप इसके आधार पर कोई स्ट्रांग डिसीजन नहीं ले पाते, पर यह भी हमें ट्रेडिंग करने में बहुत ज्यादा मदद करती है, यदि आप इसके आधार पर भी इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो आपको एक अच्छा मुनाफा ही होगा, पर यह इसके बाद आने वाले ट्रेन को निश्चित नहीं करता, यह अप ट्रेंड भी हो सकता है, इसके बाद होने वाला ट्रेंड की संभावना अनिश्चित होती है।

हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न में ट्रेडिंग | Trading in Hanging Man Candlestick Pattern

हमने आपको ऊपर के आर्टिकल के अंदर Hanging Man से रिलेटेड सभी जानकारियां बता दी और आपको यह भी बता दिया कि, यह ट्रेंड आप किस प्रकार किसी चार्ट के अंदर से पहचान सकते हैं, अब हम आपको बताते हैं कि, आप इस ट्रेंड को पहचानने के बाद किस प्रकार ट्रेडिंग ले सकते हैं और आपको भविष्य के अंदर किस प्रकार ट्रेडिंग लेनी है, ताकि आपको कोई भी नुकसान ना हो, यह बात समझने के लिए आपको हमारे नीचे दिए गए Points का पालन करना होगा, जो कि इस प्रकार हैं:-

  • जब भी आपको Up ट्रेंड के अंदर य़ह Pattern बना हुआ दिखाई दे, तो आप उस समय अपनी ट्रेडिंग ले।
  • यह Pattern बना हुआ दिखाई देने के बाद, आप अपनी एग्जिट Long पोजीशन को छोड़ दे।
  • यह बनने के बाद आपको छोटी पोजीशन ले लेनी है, यानी आपको अपने नेगेटिव Points पर जोर देना है।
  • इस Pattern के पीक प्वाइंट को देखकर, आप शॉर्ट सेलिंग कर सकते हैं, यदि आप थोड़ा और इंतजार करेंगे, तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
  • अग्रेसिव Trader इस पैटर्न को देखते ही अपना ट्रेंड ले सकते हैं।
  • जो डिफेंसिव ट्रेडर होते हैं, वह कंफर्मेशन के बाद ही अपना ट्रेड ले, पहले इस ट्रेड को पिक पर जाने दे, जब भी य़ह Downtrend बनना शुरू कर दे, तो अब आप अपने ट्रेनिंग ले।

हमने आपको ऊपर जो भी जानकारी बता है यदि आप उसके आधार पर ट्रेडिंग करते हैं, तो आपको निश्चित ही एक अच्छा मुनाफा होगा, आप कभी भी शेयर मार्केट के अंदर धोखा नहीं खा पाएंगे, पर आपको यह बात का जरूर ध्यान रखना है कि, आप इस Pattern को अच्छी तरह से पहचान ले और इसका किसी अन्य पैटर्न के साथ न जोड़े, आप इस Pattern को सिर्फ Uptrend में ही देख पाएंगे और इसके बाद Downtrend शुरू हो जाएगा, तो आप इसी के आधार पर ही ट्रेडिंग करें। 

Conclusion:-

दोस्तों, आज के आर्टिकल के अंदर हमने आपको हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक Pattern के बारे में सभी जानकारियां दी और आपको यह भी बताया कि, आप इस पैटर्न के आधार पर किस प्रकार ट्रेडिंग कर सकते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ और अपनी सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करें, ताकि वह भी इस पैटर्न के बारे में जान पाए, कोई भी समस्या आने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।

धन्यवाद!

1 thought on “हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या है? | Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi ”

Leave a Comment