Latestइन 8 तरीके से Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

इन 8 तरीके से Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

Date:

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए (Instagram Reels se paise kaise kamaye) हम आपको इस लेख में 7 तरीकों से Instagram Reels वीडियो से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में बताएंगे।

वर्तमान समय में शार्ट वीडियो का चलन है और शार्ट वीडियो काफी ज्यादा चल रही है पहले टिक टॉक था तो टिक टॉक पर वीडियो बहुत वायरल होती थी लेकिन भारत सरकार द्वारा टिक टॉक को बैन कर दिया गया उसके बाद यूट्यूब ने अपनी शार्ट वीडियो प्लेटफार्म YouTube Shorts को लॉन्च कर दिया और जो भी क्रेटर शार्ट वीडियो बनाते हैं उनके लिए पैसे कमाने का मौका भी देता है।

इसी के साथ इंस्टाग्राम ने Instagram Reels प्लेटफार्म लांच किया तो इस पर भी बहुत सारे क्रिएटर वीडियो बना रहे हैं और इंस्टाग्राम Reels वीडियो बहुत Viral भी हो रही है अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और रील्स यानी कि शॉट वीडियो बनाते हैं और आपकी वीडियो अच्छे खासे लोग देखते हैं तो आप भी इंस्टाग्राम Reels के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

Instagram reels से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं लेकिन हम आपको साथ ऐसे मेथड के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं How To Earn Money by Instagram Reels Video in hindi से पैसे कैसे कमाए के तरीकों के बारे में विस्तार से-

इन 8 तरीकों से कमाए Instagram Reels से पैसे

1.Monetization का इस्तेमाल करके

Instagram reels से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका monetization का इस्तेमाल करना है। monetization के तहत, आप अपने reels के साथ विज्ञापन दिखा सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपके reels देखता है, तो उसे विज्ञापन दिखाए जाते हैं। इन विज्ञापनों से आपको पैसे मिलते हैं। Monetization का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास निम्नलिखित आवश्यकताएं होनी चाहिए:

  1. आपका Instagram अकाउंट एक professional अकाउंट होना चाहिए।
  2. आपके पास कम से कम 5000 फॉलोअर्स होने चाहिए।
  3. आपका reels 50,000 views तक का होना चाहिए।

Monetization को enable करने के लिए, निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • अपने Instagram अकाउंट में जाएं।
  • Profile पर जाएं।
  • Edit Profile पर क्लिक करें।
  • Account Type पर जाएं।
  • Professional चुनें।
  • Continue पर क्लिक करें।
  • Business Account Information सेक्शन में, अपनी व्यवसाय की जानकारी भरें।
  • Create Account पर क्लिक करें।
  • Monetization पर जाएं।
  • Monetization को enable करें।

प्रोडक्ट या सेवाओं का प्रचार करके पैसे कमाने के लिए

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट या सेवा है, तो आप उसे Instagram reels के जरिए प्रचार करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए, आप अपने reels में अपने प्रोडक्ट या सेवा का विज्ञापन कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपके reels देखता है और आपके प्रोडक्ट या सेवा में रुचि रखता है, तो वह उसे खरीद सकता है।

प्रोडक्ट या सेवाओं का प्रचार करने के लिए, आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • अपने प्रोडक्ट या सेवा के बारे में आकर्षक और जानकारीपूर्ण reels बनाएं।
  • अपने reels में अपने प्रोडक्ट या सेवा की विशेषताओं और लाभों पर प्रकाश डालें।
  • अपने reels में एक कॉल टू एक्शन शामिल करें, जैसे कि “अभी खरीदें” या “अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें”।
  • अपने reels को अपने लक्षित दर्शकों के साथ शेयर करें।

2. Facebook Monetization से

दोस्तों जिस प्रकार यूट्यूब में यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज करने का मौका दिया है इसी को देखते हुए अब इंस्टाग्राम रील्स वीडियो आपको फेसबुक पर भी देखने को मिलेगी और फेसबुक ने इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को मोनेटाइज करने का ऑप्शन देने वाला है अब आप फेसबुक के माध्यम से अपने Reels Video को Monetize करके पैसा कमा सकते हैं। अगर आपकी वीडियो बहुत अच्छी चलती है और अच्छे खासे Views चाहते हैं तो आप खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को मोनेटाइज करने के लिए आपको फेसबुक के कुछ नियमों का पालन करना होगा तभी आप इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो से पैसे कमा पाएंगे।

3. Affiliate Marketing करके

Instagram reels वीडियो बनाते हैं और अच्छे खासे फॉलो वर हैं और आपकी वीडियो पर भी अच्छे views आते हैं तो आप अपने वीडियो के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करके और डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं आजकल लोग एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं तो आपके लिए Instagram Reels से पैसा कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा रास्ता हो सकता है। 

4. Sponsorship And Paid Post से

इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब अच्छे फॉलो वर हो जाएंगे तब आपको Sponsorship And Paid Post से भी पैसा कमाने का मौका मिलेगा क्योंकि आज के समय में कई कंपनियां और लोग आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करने के लिए और इस स्टोरी लगाने के लिए और रील्स यानी कि शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए पैसे देते हैं आपको उनके ब्रांड का या किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है तो आप उनकी Paid Post या फिर स्पॉन्सरशिप लेकर Instagram Reels पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि वर्तमान समय में लोग इस तरीके से बहुत अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। 

5. Merchandise Promotion से

जब आपकी इंस्टाग्राम रिल वीडियो बहुत अच्छी चलती है और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर हैं तो आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं यानी कि आप कोई भी फैशन इंडस्ट्री में और सौंदर्य के सामान का बिजनेस कर सकते हैं और अपनी शॉप पर या दुकान ऑनलाइन खोज सकते हैं और Instagram Reels वीडियो के माध्यम से उन्हें प्रमोट करके अपना बिजनेस बढ़ाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि यह सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि लोग जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलो वर हो जाते हैं तो वह यही बिजनेस स्टार्ट करते हैं और अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।

6. Donation से

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील्स वीडियो अपलोड करते हैं और आपकी वीडियो पर अच्छे खासे भी उस आते हैं लेकिन आपके पास पैसे बहुत कम है तो आप इंस्टाग्राम के माध्यम से डोनेशन ले सकते हैं जी हां इंस्टाग्राम डोनेशन लेने के लिए फीचर देता है आप उसे चालू करके पैसा कमा सकते हैं और अपने सपने पूरे कर सकते हैं। क्योंकि जो भी गरीब क्रिएटर होते हैं जिनके पास और आगे बढ़ने के लिए पैसा नहीं होता तो वह भी यही कार्य करते हैं। तो साथियों मैं आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम Reels वीडियो से पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है।

7. Collaboration से

जब आपके इंस्टाग्राम पर 50,000 से अधिक फॉलो वर हो जाते हैं तब आपके लिए कई कंपनियां और कई लोग आपसे Collaboration करना चाहते हैं और यह करने के लिए वह आपको पैसा भी देते हैं तो आप कई कंपनियों के ब्रांड और कई लोगों का अकाउंट का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं यह तरीका बहुत ही अच्छा है इंस्टाग्राम Reels से पैसा कमाने का क्योंकि यह बहुत ही अच्छा तरीका है लोग इस तरीके से बहुत पैसा कमाते हैं। 

8. Refar and Earn से

आप Instagram Reels short वीडियो बनाते हैं और अच्छे खासे वीडियो पॉपुलर भी होती है तो आज के समय में दोस्तों ऑनलाइन का जमाना है और ऑनलाइन कई कंपनियां और एप्लीकेशन है जो अपना कारोबार बढ़ाने के लिए रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम चलाते हैं और उनमें अच्छा खासा पैसा भी देते हैं तो आप ऐसे ही रेफर एंड अर्न वाले एप्लीकेशन और वेबसाइट ढूंढ सकते हैं जिनसे आप उस एप्लीकेशन के बारे में वीडियो बनाकर और डिस्क्रिप्शन में अपनी व्यापार लिंक को देखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Instagram Reels video से पैसे कैसे कमाए Watch Video 

Instagram Reels क्या है?

Ans- Instagram Reels इंस्टाग्राम द्वारा लांच किया गया एक Short वीडियो प्लेटफार्म है जिस पर आप छोटी वीडियो बना सकते हैं।

क्या Instagram Reels से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं?

Yes

Instagram Reels Monetize के लिए क्या क्राइटेरिया है?

अगर आप Instagram Reels को मोनेटाइज करवाना चाहते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट होना चाहिए और आपके 5000 से ज्यादा फॉलोअर्स और आपकी रेल वीडियो पर 50000 से ज्यादा व्यूज होने चाहिए।

Instagram Reels से पैसा कैसे कमाए?

Instagram Reels वीडियो से पैसा कमाने के लिए बहुत तरीके हैं और अब फेसबुक से मोनेटाइजेशन करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

तो दोस्तों यह थे वह 8 तरीके जिनसे आप Instagram Reels से पैसा कमा सकते हैं आशा करते हैं कि इस लेख में आपको कुछ अच्छे तरीकों के बारे में पता चला होगा ऐसे ही और जानकारियां और पैसा कमाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहिए क्योंकि हम इस ब्लॉग पर इसी प्रकार की आर्टिकल पोस्ट करते हैं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दीजिए धन्यवाद।

Pushpendra Morya
Pushpendra Moryahttps://tradeyukti.com
साथियों मेरा नाम पुष्पेंद्र मौर्य है और मैं शेयर मार्केट में लगभग 3 वर्ष से काम कर रहा हूं और मैं आपके ब्लॉग के माध्यम से शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्रदान करना मुझे अच्छा लगता है इसलिए मैं यहां पर शेयर मार्केट और ट्रेडिंग से संबंधित जानकारियां आपके साथ शेयर करता रहूंगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

[PDF] सभी बुलिस चार्ट पेटर्न | All Bullish Chart Patterns In Hindi PDF

हेलो ट्रेडर्स अगर आप ट्रेडिंग करते हैं और बार-बार आपको लॉस होता है तो आप इन चार्ट को...

तुरंत ₹100 कमाइए Sun Crypto App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं? पूरी जानकारी

नमस्कार साथियों तो कैसे हैं आप सब आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए Sun Crypto App...

भारत में स्टॉक ट्रेडिंग के लिए टॉप 5 ऐप्स | Top 5 Apps for Stock Trading in India 2023

नमस्कार साथियों अगर आप भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं और ट्रेडिंग के लिए बेस्ट डिमैट अकाउंट...

HDFSDY SMS क्या है पूरी जानकारी | Hdfsdy Kya Hai SMS Meaning

नमस्कार साथियों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि HDFSDY SMS क्या है पूरी...

Latest articles

Populer Topics