Technical AnalysisCandlestick Patternद मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न की पूरी जानकारी | The Morning Star...

द मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न की पूरी जानकारी | The Morning Star Candlestick Pattern in Hindi

Date:

दोस्तों, आज आर्टिकल के अंदर हम आपको एक और Candlestick पेटर्न के बारे में बताने वाले हैं, जिसका नाम है (The Morning Star Candlestick pattern in hindi) यह कैंडलस्टिक पैटर्न बाकी सभी कैंडलेस्टिक पेटर्न से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसका Design और इसका आकार अन्य कैंडलस्टिक पैटर्न से बिल्कुल भी नहीं मिलता और यदि आप इस कैंडलस्टिक पैटर्न के डिजाइन को समझ लेते हैं, तो शेयर मार्केट के अंदर ट्रेंडिंग करते समय आपके सामने कोई भी समस्या नहीं आएगी और आप बिना किसी समस्या के शेयर मार्केट में बड़ी ही आसानी से ट्रेडिंग करके, एक अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे। 

यह जो कैंडलेस्टिक पेटर्न होता है, इसको पहचाना एक बहुत मुश्किल कार्य है, परंतु जब आप इस हमारे आर्टिकल को बड़ी ही ध्यानपूर्वक पड़ेंगे और कई बार Practice करेंगे, तो आपके सामने कोई भी समस्या नहीं आएगी, वरना किसी भी Trend में से इस Pattern को समझना बहुत मुश्किल है, क्योंकि इसका डिजाइन बहुत ज्यादा अलग होता है, आपको इसका नाम जानकर भी थोड़ा सा अलग लगा होगा, क्योंकि इसका नाम अन्य सभी Candlestick पेटर्न से अलग है, इसके नाम में ही मॉर्निंग स्टार है।

मैंने आपको पहले भी बताया है कि, इन सभी Candlestick Pattern के नाम जापानी भाषा से लिए गए हैं, तो इनका उच्चारण थोड़ा सा अलग है, जो कि हमें बोलने में समस्या आती है, तो चलिए दोस्तों, आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि, The Morning Star Candlestick Pattern क्या होता है और आप इसको Trend में से कैसे पहचान सकते हैं। 

Meaning of “The Morning Star” In Hindi (मॉर्निंग स्टार का मतलब)

अब हम आपको यह बताते हैं कि, “The Morning Star” का मतलब हिंदी में क्या होता है, इसको हिंदी में कहते हैं, “सुबह का तारा” और अन्य शब्दों के अंदर इसे “सूर्य” भी कहा जाता है, जब भी मार्केट में इसका निर्माण होता है, तो मार्केट के अंदर तेजी आना शुरू हो जाती है, जब भी यह Pattern मार्केट में बने, तो आप समझ जाइए कि, अब मार्केट तेजी की ओर जा रहा है, इसीलिए इसको दा मॉर्निंग स्टार के नाम से जाना जाता है, क्योंकि मॉर्निंग स्टार तेजी के समान ही प्रतीत होता है, तो इसीलिए जब भी यह Pattern बनता है, तो इन्वेस्टर बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं और अपने ट्रेडिंग को शुरू कर देते हैं।

जब भी मॉर्निंग स्टार का पैटर्न बनता है, तो इन्वेस्टर Intraday या Swing ट्रेडिंग करते हैं, क्योंकि इसके अंदर यह Pattern बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है और जब आप Intraday करते हैं, तो इस पैटर्न को ध्यान में रखकर करें, क्योंकि इस समय आप इस पैटर्न के द्वारा बहुत ज्यादा फायदा कमा सकते हैं, क्योंकि यह पैटर्न इंट्राडे और स्विच ट्रेडिंग के लिए ही बना है।

Structure of Morning Star Pattern (मॉर्निंग स्टार पैटर्न का आकार)

आप लोग बहुत सारे Candlestick पेटर्न के आकार को जानते होंगे और आपको यह भी पता होगा कि, हर एक कैंडलस्टिक पैटर्न दो कैंडल से मिलकर बना होता है और उन कैंडल के रंग भी अलग-अलग होते हैं, परंतु आज जिस कैंडलेस्टिक Pattern का हम आपको बताने वाले हैं, वह दो की बजाय, तीन कैंडल से बनकर बना होता है और इस को पहचानना भी बहुत ज्यादा मुश्किल होता है, क्योंकि तीन कैंडल का आकार हर एक व्यक्ति को आसानी से समझ में नहीं आता, अब हम आपको यह बताते हैं कि, यह तीन कैंडल आपको किस चीज के बारे में बताती है।

जो इस Pattern की पहली Candle होती है, वह बहुत ज्यादा लंबी होती है और वह मार्केट की मंदी को बताती है जिसका नाम होता है (Long Bearish), दूसरी कैंडल मार्केट में तेजी और मंदी किसी को भी बता सकती है, आपको इसे देखकर ही अंदाजा लगाना होगा और इसकी तीसरी कैंडल हमें मार्केट में तेजी को बताती है और यह प्राइस छोटी होती है और इसका नाम होता है (Bullish), तो अब हमने आपको तीनों कैंडल के आकार के बारे में बता दिया कि, वह कब लंबी और कब छोटी होगी और वह मार्केट में किस चीज को बताएगी।

जो हमने आपको ऊपर बताया, इन सब चीजों को आप जानकर यह बता सकते हैं कि, किस Trend के अंदर इस पैटर्न का निर्माण हो रहा है और आप उसी पैटर्न के आधार पर अपने पैसे को इन्वेस्ट करें, अब हम आपको इस Pattern के बारे में कुछ अन्य जानकारियां देते हैं।

Identify The Morning Star Candlestick Pattern (मॉर्निंग स्टार पेटर्न की पहचान)

अब आप यह तो जान ही गए होंगे कि, Morning Star क्या होता है और इसका स्ट्रक्चर किस प्रकार बना होता है, अब हम आपको यह बताते हैं कि, किसी भी ट्रेड के अंदर आप इस Pattern को किस प्रकार पहचान सकते हैं, क्योंकि बिना पहचाने आप इस पैटर्न का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, तो आपको इसे पहचानने का तरीका भी आना चाहिए, इस को पहचानने के लिए निम्नलिखित Points को ध्यान में रखने हैं, जो कि इस प्रकार है:-

  • यह हमेशा तीन कैंडल से मिलकर बना होना चाहिए.
  • मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न के अंदर हमेशा डाउनट्रेंड होना चाहिए.
  • जो इस Candlestick पैटर्न की तीसरी कैंडल होती है वह हमेशा दूसरी Candle के Gape अप ओपन होगी.
  • दूसरी कैंडल भी हमेशा पहली Candle के Gape डाउन ओपन होगी, तभी इस Candlestick पैटर्न का निर्माण होगा.
  • जब भी है, तीनों कैंडल मिलकर इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण करेगी, तो इसका Volume हमेशा बढ़ता हुआ होना चाहिए. 

ऊपर हमने आपको बहुत सी ऐसी चीजें बताई, जिन को पढ़कर आप इस Pattern को आसानी से किसी भी ट्रेंड के अंदर पहचान सकते हैं, आप हमारे ऊपर दिए गए Points को यदि अच्छी तरह से पढ़ कर याद रखेंगे, तो आप किसी भी Trend के अंदर इस पैटर्न को पहचानने में नहीं चुकेंगे और अब हम आपको बताते हैं कि, आप इस पैटर्न को देखकर किस प्रकार ट्रेडिंग कर सकते हैं और ट्रेडिंग करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना है।

Trading In Morning Star Candlestick Pattern (मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न में ट्रेडिंग)

अब हम आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जिनको जानकर आप मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न के अंदर बड़ी ही आसानी से ट्रेडिंग कर पाएंगे और Trading करते समय आपको, इन बातों का ध्यान भी जरूर रखना है:-

  • जब भी आपको Downtrend बनता हुआ दिखाई दे, तभी आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करें, यदि आपको डाउनट्रेंड ना दिखाई दे, तो आप अपने पैसे को इन्वेस्ट ना करें.
  • जब भी आपको पहली कैंडल Bearish और दूसरी Bullish दिखाई दे तभी आप ट्रेडिंग करें.
  • जब भी कोई Buyer इन्वेस्ट करता है,तो इसे मॉर्निंग स्टार से बाद वाली कैंडल को हाई प्राइस के अंदर खरीद लेना चाहिए.
  • जब वह इसे बाय कर रहा है तो इसके साथ-साथ उसे मॉर्निंग स्टार की दूसरी कैंडल पर भी स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

Main Points of Morning Star Candlestick Pattern (मुख्य बातें मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न)

अब हम आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जो कि आपको The Morning Star कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में जानने में और भी मदद करेगी, यदि आप उन बातों का पालन करेंगे, तो आप इस पैटर्न को बड़ी ही आसानी से समझ पाएंगे और इंट्राडे के अंदर आप एक अच्छा पैसा भी कमा पाएंगे, यह Pattern आपको एक अच्छा फायदा निकाल कर देगा:-

  1. जब भी हम इन्वेस्ट करते हैं, तो हमें मॉर्निंग स्टार वाले पैटर्न के बाद स्टॉपलॉस जरूर लगाना है।
  2. यदि आपको Candle का आकार अपट्रेंड दिखाई दे, तो आप इसके अंदर कोई भी ट्रेडिंग ना करें।
  3. आप जितनी भी बार इस Pattern का अभ्यास करेंगे, उतना ही अच्छा आपको यह समझ में आएगा।
  4. हमने आपको ऊपर जितनी भी चीजें बताई थी, जोकि इस पैटर्न से रिलेटेड थी, आपको उन्हें ध्यान में रखकर ही ट्रेडिंग करनी है।

यदि आप हमारे ऊपर दी बातों को ध्यान में रखकर ट्रेडिंग करें, तो आपको निश्चित ही एक अच्छा मुनाफा होगा और आपके नुकसान होने की उम्मीद भी कम हो जाएगी, तो कृपया करके हमारे ऊपर दी गई जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़े और ट्रेडिंग करते समय इन बातों का ध्यान रखें।

Conclusion:-

आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको The Morning Star Candlestick Pattern के बारे में बहुत सी जानकारियां बताएं और यह भी बताया कि, ट्रेंड के अंदर आप इस पैटर्न को किस प्रकार पहचान सकते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इसे अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर करना ना भूले, कोई भी समस्या आने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

धन्यवाद!

Pushpendra Morya
Pushpendra Moryahttps://tradeyukti.com
साथियों मेरा नाम पुष्पेंद्र मौर्य है और मैं शेयर मार्केट में लगभग 3 वर्ष से काम कर रहा हूं और मैं आपके ब्लॉग के माध्यम से शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्रदान करना मुझे अच्छा लगता है इसलिए मैं यहां पर शेयर मार्केट और ट्रेडिंग से संबंधित जानकारियां आपके साथ शेयर करता रहूंगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

[PDF] सभी बुलिस चार्ट पेटर्न | All Bullish Chart Patterns In Hindi PDF

हेलो ट्रेडर्स अगर आप ट्रेडिंग करते हैं और बार-बार आपको लॉस होता है तो आप इन चार्ट को...

इन 8 तरीके से Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए (Instagram...

भारत में स्टॉक ट्रेडिंग के लिए टॉप 5 ऐप्स | Top 5 Apps for Stock Trading in India 2023

नमस्कार साथियों अगर आप भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं और ट्रेडिंग के लिए बेस्ट डिमैट अकाउंट...

HDFSDY SMS क्या है पूरी जानकारी | Hdfsdy Kya Hai SMS Meaning

नमस्कार साथियों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि HDFSDY SMS क्या है पूरी...

Latest articles

Populer Topics