हेलो ट्रेडर्स के TradeYukti ब्लॉग में आपका स्वागत है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर के आए हैं सभी बुलिस कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न पीडीएफ और जानकारी तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके All Bullish Candlestick Pattern in Hindi PDF Download कर सकते हैं।
अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं और ट्रेडिंग से अच्छा खासा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं या फिर शेयर मार्केट के टेक्निकल एनालिसिस सीखना चाहते हैं तो आपको कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में जरूर पता होना चाहिए तभी आप एक सफल ट्रेडर और प्रॉफिटेबल बन सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सभी Bullish Candlestick Pattern के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
10 बुलिस कैंडलेस्टिक पेटर्न | Bullish Candlestick Pattern In Hindi
दोस्तों आज की इस लेख में हम आपको टेक्निकल एनालिसिस के अंदर आने वाले कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में बताने वाले हैं वैसे तो कैंडलेस्टिक पेटर्न बहुत होते हैं। लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको Bullish Candlestick Pattern के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप कैंडलेस्टिक चार्ट में बनते देखकर ऐड ले सकते हैं और यह सभी बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न अगर चार्ट पर बनते हैं तो मार्केट को ऊपर ले जाने का संकेत देते हैं।
तो चलिए जानते हैं सभी बुलिस कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न के बारे में विस्तार से-
1.Hammer (हेमर)
Hammer एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ हथोड़ा होता है हैमर कैंडलेस्टिक पैटर्न चार्ट में हथौड़ी की जैसी दिखता है जिसमें कैंडल की बॉडी छोटी होती है और नीचे की तरफ शैडो बड़ी होती है तो इसे हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न कहते हैं। हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न चार्ट में हमेशा बॉटम पर बनता है और यह एक सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है। इस पैटर्न में बनने वाली सैंडल का रंग हरा और लाल हो सकता है तब भी यह हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न होता है जैसा कि ऊपर इमेज में दिखाया गया है।
हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न तभी मान्य होता है जब किसी स्टॉक के प्राइस लगातार गिर रहे होते हैं तब यह पैटर्न बनता है तो यह उस शेयर के प्राइस अब ऊपर जाने वाले हैं यह संकेत देता है।
2.Inverted Hammer (इनवर्टेड हैमर)
दोस्तो इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न एक सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है यह हैमर पेटर्न का बिल्कुल उल्टा होता है यानी कि इसका शैडो सबसे ज्यादा ऊपर होता है और बॉडी नीचे होती है और यह हमेशा चार्ट के बॉटम पर बनता है जैसा की इमेज में दिखाया गया है। इनवर्टेड हैमर कैंडल के कलर की बात करें तो यह हरा और लाल दोनों हो सकता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
जब किसी स्टॉक के भाव लगातार गिर रहे होते हैं तब इनवर्टेड हैमर पेटर्न बनता है तो यह संकेत देता है कि अब शेयर के भाव बढ़ने वाले हैं।
3.Bullish Engulfing Pattern (बुलिस एंगलफिंग पेटर्न)
Bullish Engulfing Pattern एक डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न है यानी कि यह दो कैंडल को मिलकर बनता है जब मंदी के बाद बॉटम में बनता है पहला कैंडल लाल यानी बियरिस होता है। और दूसरा कैंडल हरा रंग यानी कि बुलिस होता है। और वह पहले वाली कैंडल को पूरा ढक देता है यानी कि लाल रंग के पहले वाले कैंडल को दोनों ओर से बड़ा बन जाता है इसके बाद स्टॉक के भाव ऊपर जाने का संकेत मिलता है जैसा कि ऊपर इमेज में दिखाया गया है।
4.The Morning Star (द मॉर्निंग स्टार)
द मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न बहुत ही काम कर साबित होता है एवं इसकी एक्यूरेसी 80% से ज्यादा है आप द मॉर्निंग स्टार कैंडल पैटर्न को देखकर ट्रेड कर सकते हैं और अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
द मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न 3 कैंडल्स को मिलकर बनता है और बाजार में मंदी के बाद बॉटम में बनता है पहला कैंडल बड़ा लाल होता है और दूसरा कैंडल Doji बनता है और छोटा बनता है। और इसके बाद तीसरा कैंडल हरे कलर में बड़ा बनता है जो की तेजी को दर्शाता है जैसा कि ऊपर इमेज में दिखाया गया है the morning star कैंडलेस्टिक पेटर्न जब बनता है तो यह संकेत देता है कि अब उस स्टॉक के भाव तेजी से बढ़ने वाले हैं।
5.Three White Soldiers(3 फाइट सोल्जर्स)
3 बाइट सोल्जर कैंडलेस्टिक पेटर्न एक पुलिस और मल्टी कैंडल बाला कैंडलेस्टिक पेटर्न है। दोस्तों Three White Soldier एक Bullish कैंडलेस्टिक पेटर्न है।
Three White Soldiers कैंडलेस्टिक पेटर्न हमेशा बॉटम पर बनता है तीनों कैंडल बड़े ग्रीन कलर में बनते हैं और इनमें किसी भी प्रकार की शैडो नहीं होती है या फिर थोड़ी बहुत सैड होती है जैसा कि ऊपर इमेज में दिखाया गया है। और हर एक नया कैंडल पिछले कैंडल के रेंज में ही शुरू होता है और ऊपर जाकर क्लोज होता है तो यह संकेत देता है कि अब उस स्टॉक के भाव बढ़ने वाले हैं।
6.Bullish Harami (बुलिस हरामी)
आप सभी को तो पता ही है कि जितने भी कैंडलेस्टिक पेटर्न हैं यह जापान द्वारा इन्वेंट किए गए हैं और जापानी भाषा में हरामी का मतलब गर्भवती महिला होती है तो दोस्तों Bullish Harami कैंडलेस्टिक पेटर्न 2 कैंडल से मिलकर बनता है और यह जहां बनता है वहां से मार्केट तेजी की ओर बढ़ने वाला होता है।
बुलेट हरामि कैंडलेस्टिक पेटर्न की बात करें तो इसका पहला कैंडल बड़ा लाल होता है और दूसरा छोटा ग्रीन होता है पर दूसरा कैंडल पहले कैंडल के लंच के अंदर बनता है तो यह संकेत देता है कि अब स्टॉक के भाव पर जाने वाले हैं जैसा कि ऊपर इमेज में दिखाया गया है।
7.Dragonfly Doji (ड्रैगनफ्लाई डोजी)
ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न एक रिवर्सल पैटर्न है यह एक सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो कि एक कैंडल से बनता है। दोस्तों जब किसी स्टॉक के भाव लगातार गिर रहे होते हैं तब अगर Dragonfly Doji कैंडलेस्टिक पेटर्न बनता है तो यह संकेत देता है कि अब उस स्टॉक के भाव बढ़ने वाले हैं।
Dragonfly Doji कैंडलेस्टिक पेटर्न की बनावट की बात करें तो यह किसी भी कलर की बन सकती है जिस कैंडल का आकार देखने में एक पिंकी जैसे दिखता है जिसमें बॉडी नाम मात्र की होती है और सबसे ज्यादा इसका शैडो होता है जैसा कि इमेज में ऊपर दिखाया गया है।
8.Bullish Abandoned Baby
Bullish Abandoned Baby कैंडलेस्टिक पेटर्न तीन कैंडल से मिलकर बनता है जिसमें पहली कैंडल लाल कलर की बनती है और दूसरी कैंडल Doji कैंडल के आकार की बनती है और तीसरी कैंडल कि इनका लड़की बनती है। लेकिन जो मध्य वाली कैंडल छोटी होती है और दोनों से दूर बनती है जैसा कि ऊपर इमेज में दिखाया गया है।
ऐसा लगता है जैसे माता-पिता ने अपने बच्चे को दूर कर दिया है। इसीलिए इसे Abandoned Baby कैंडलेस्टिक पैटर्न कहते हैं। अगर ऐसा आपको देखता है तो यह है पैटर्न होता है इससे शेयर के भाव बढ़ने का संकेत मिलता है।
9.Three line Strike (3 लाइन स्ट्राइक)
तीन लाइन स्ट्राइक कैंडलेस्टिक पेटर्न एक मल्टी कैंडलेस्टिक पेटर्न है और यह एक बुलेट पैटर्न है जो कि जब यह चार्ट पर बनता है तो यह संकेत देता है कि अब उस शहर के भाव पर जाने वाले हैं।
तीन लाइन स्ट्राइक कैंडलेस्टिक पेटर्न की बनावट की बात करें तो इसमें पहली और दूसरी कैंडल रेड कलर की बनती हैं जो कि मार्केट को नीचे ले जाती है और इसके बाद तीसरी कैंडल ग्रीन कलर की बनती है और पहली दोनों कैंडल के ऊपर निकल जाती हैं तब 3 लाइन स्ट्राइक कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण होता है जैसा कि ऊपर इमेज में दिखाया गया है।
10.Three Inside Up(3 इनसाइड अप)
थ्री इंसाइड अप कैंडलेस्टिक पेटर्न मल्टी कैंडल सेब बनता है और यह जब चार्ट पर बनता है तो मार्केट को ऊपर ले जाने के संकेत देता है दोस्तों इस पैटर्न में पहली कैंडल रेड कलर की होती है और इसके बाद एक बीवी कैंडल ग्रीन कलर की होती है इसके बाद तीसरी कैंडल भी ग्रीन कलर की होती है तो यह संकेत देती है कि अब स्टॉक के भाव ऊपर जाने वाले हैं जैसा कि ऊपर इमेज में दिखाया गया है।
All Bullish Candlestick Pattern in Hindi PDF Download
अगर आप सभी कैंडलेस्टिक पेटर्न पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं-
इसके साथ ही अगर आप स्टॉक मार्केट कौर ट्रेडिंग से संबंधित बुक्स और पीडीएफ फाइल चाहते हैं तो आप हमें pkdigitalseva83@gmail.com मेल पर संपर्क कर सकते हैं।
तो साथियों आशा करते हैं कि अब आपको सभी कैंडलेस्टिक पेटर्न पीडीएफ (Bullish Candlestick Pattern in Hindi PDF Download) फाइल मिल गई होगी और आपने डाउनलोड कर ली होगी एवं अपने सभी कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में जानकारी पड़ी हुई होगी अगर आप और जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं एवं इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Bahut achha sir aapne candlestick chart patterns ki pdf de di hai sir thanks