Technical AnalysisCandlestick PatternThree White Soldiers Candlestick Pattern In Hindi (थ्री वाइट सोल्जर्स कैंडलेस्टिक पेटर्न...

Three White Soldiers Candlestick Pattern In Hindi (थ्री वाइट सोल्जर्स कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या है?)

Date:

आज के इस आर्टिकल के अंदर, हम आपको एक ऐसे Candlestick पेटर्न के बारे में बताने वाले हैं, जो कि मार्केट में तेजी के कारण जाना जाता है, आज तक हमने आपको बहुत से कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में बताया, पर आज जो हम कैंडलस्टिक Pattern बताने वाले हैं, वह मार्केट में तेजी तो लाता है, उसके साथ जो मार्केट में पहले मंदी चल रही होती है, उसको भी पूर्ण रूप से खत्म कर देता है, उस कैंडलस्टिक पैटर्न का नाम है,”There White Soldiers Candlestick Pattern in hindi”, यह पैटर्न शेयर मार्केट का एक बहुत प्रमुख पैटर्न है, क्योंकि इसी के आधार पर बहुत से Investors अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हैं और बहुत ज्यादा मुनाफा भी कमाते हैं।

यदि आप इस Pattern को सही तरीके से समझ लेते हैं, तो आपके सामने शेयर मार्केट में कोई भी समस्या नहीं आती, हम आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं:- जैसे कि, इस पैटर्न के नाम में ही Soldiers यानी सैनिक है, जिस प्रकार सैनिक देश के अंदर कोई भी समस्या नहीं आने देते, उसी प्रकार यह Pattern हमारे शेयर मार्केट के भविष्य के अंदर कोई भी समस्या नहीं आने देगा और हमें आगे बढ़ने के रास्ते बताएगा, यदि आप इस पैटर्न को सही तरह से समझ लेते हैं और आज के हमारे इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं, तो आपको शेयर मार्केट के अंदर पैसे इन्वेस्ट करने में कोई भी समस्या नहीं आएगी।

इस Pattern को समझना थोड़ा मुश्किल है, परंतु यदि आप हमारे इस आर्टिकल को सही पढ़ेंगे और इसको सही तरह से समझेंगे, तो आपको इस पैटर्न को पहचानने में कोई भी समस्या नहीं आएगी, तो चलिए दोस्तों, आज के आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि, Three White Soldiers पैटर्न क्या है और यह शेयर मार्केट के अंदर किस तरह काम करता है। 

Introduction Of Three White Soldiers Pattern (थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न का परिचय)

थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न के नाम से ही आप लोग समझ गए होंगे कि, यह तीन Candle से मिलकर बना होता है, जिसमें कि हर एक कैंडल अपने एक अलग-अलग पहचान के साथ होती है, यानी हर एक Candle आपको एक अलग चीज की पहचान कर कराएगी, यह Pattern अक्सर डाउनट्रेंड के दौरान बनता है, यानी जब भी आपको कहीं अब up ट्रेंड बना हुआ दिखाई दे, तो समझ जाइए कि, यह पैटर्न उसके हमेशा विपरीत होगा और यह up ट्रेंड को पूरी तरह से खत्म करके और एक डाउनट्रेंड बनाना शुरु कर देगा।

हमने आपको पहले भी बताया था कि, यह मार्केट के अंदर तेजी का प्रतीक है, यानी यह Pattern जब भी आपको बना हुआ दिखाई दे, तो आप समझ जाइए कि, अब मार्केट में तेजी आएगी और अब हम आपको बताते हैं कि, आप इस पैटर्न की पहचान किस प्रकार कर सकते हैं, यानी किसी भी ट्रेड में इस Candlestick Pattern को आप कैसे पहचानेंगे, हम आपको इसके कुछ तरीके बताएंगे।

Identify Three White Soldiers Candlestick Pattern (थ्री वाइट सोल्जर कैंडलेस्टिक पेटर्न की पहचान)

हमने आपको ऊपर यह तो बता ही दिया कि, तीन वाइट सोल्जर Pattern क्या होता है और इसका हिंदी में मतलब भी हमने आपको ऊपर बताया, अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिसके द्वारा आप इस पैटर्न को पहचान सकते हैं, यदि आपको किसी भी Trend के अंदर इस पैटर्न को समझाना है या फिर उस ट्रेंड के अंदर से पहचानना है,  तो आपको हमारे नीचे दिए गए Points का अच्छी तरह से पढ़ना होगा, ताकि आपको इसे पहचानने में कोई भी समस्या न आए, यह Points इस प्रकार है:-

  1. यह पैटर्न आपको उस समय दिखाई देगा जहां पर Down ट्रेंड हो या फिर कहीं पर Up ट्रेंड समाप्ति की ओर हो.
  2. जो भी इसके अंदर अगली Candle बनती है, उसकी लंबाई या तो पिछले Candle के बराबर होनी चाहिए या उससे थोड़ी ऊपर होनी चाहिए.
  3. यह Pattern आपको बाजार की मंदी से आगे लेकर जाकर उसे बुलिस की रिवर्सल को दिखाता है.

हमने आपको ऊपर जो भी तरीके बताएं, उनको यदि आप सही तरह से पढ़ कर किसी भी ट्रेड के अंदर अप्लाई करेंगे, तो आपको इस Pattern को पहचानने में कोई भी समस्या नहीं आएगी और आप इसको पहचान कर शेयर मार्केट के अंदर इन्वेस्ट कर सकते हैं और एक अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं, पर आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना है कि, जहां पर भी Down ट्रेंड हो, आपको वहीं पर यह पैटर्न बना हुआ दिखाई देगा और उसी स्थिति के अंदर आपको अपने पैसे को इन्वेस्ट करना है।

Three Candle Structure of White Soldiers Pattern (थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न की बनावट)

जैसा कि, हमने आपको ऊपर बताया कि, इस Pattern के अंदर तीन Candle बनती है और आप यह भी कह सकते हैं कि 3 कैंडल मिलकर इस पैटर्न का निर्माण करती है, अब हम आपको यह बताते हैं कि, वह 3 Candle आपको मार्केट की किस चीज के बारे में बताती है, यानी वह तीन कैंडल किस रंग की होती है और कौन सी बड़ी या कौन सी Candle छोटी होती है, तो चलिए अब हम आपको इन कैंडल के बारे में बताते हैं:-

Candle 1.) पहली कैंडल का रंग हरा होता है और इसके नीचे की जो बड़ी पूंछ होती है, वह प्राय अन्य दोनों कैंडल से बड़ी होती है.

Candle 2.) दूसरी Candle का भी रंग हरा ही होता है परंतु इसके नीचे की जो पूंछ होती है, वह प्राय पहली कैंडल से थोड़ी छोटी होती है, पर तीसरी कैंडल से बड़ी होती है.

Candle 3.) तीसरी कैंडल का भी रंग हरा ही होता है, परंतु इसके नीचे कोई भी पूंछ नहीं होती, इसकी जो ऊपर की पूंछ होती है, वह प्राय अन्य दो Candles से बड़ी होती है.

हमने आपको ऊपर तीनों कैंडल के रंग भी बताएं और यह भी बताया कि इन सब की जो पूंछ होती है वह कहां पर होती है यह पूंछ प्राय शेयर के वैल्यू को दर्शाती है।

Types of Three White Soldiers Pattern (थ्री वाइट सोल्जर कैंडलेस्टिक पेटर्न के प्रकार)

यह जितने भी Candlestick पेटर्न है, यह सभी जापानियों के द्वारा बनाए गए हैं, तो इस Pattern के भी आगे तीन प्रकार है, जोकि आपको इस पैटर्न को समझने में मदद करेंगे, हम आपको इन तीनों प्रकारों के बारे में बताते हैं:-

  • (A) पहले पैटर्न के अंदर कोई भी मजबूत अस्थिरता नहीं है और हर एक कैंडल का जो समय पर मूल्य होता है वह अलग है जो कि आपको पिक्चर के अंदर दिखाई दे रहा होगा.
  • (B) यह पैटर्न एक प्रकार से मानक है क्योंकि इसके अंदर जो निम्नलिखित कैंडल्स जो शुरुआती कीमती होती है वह पिछली कैंडल की जो अंतिम कीमती होती है उससे थोड़ी नीचे होती है.
  • (C) जो आपको तीसरा टाइटन दिखाई दे रहा है उसकी कैंडल है मोरो भुज कैंडलेस्टिक पेटर्न के साथ मिलती है और इसमें कीमतें बढ़ निरंतर बढ़ती रहती है यानी भविष्य के अंदर है जो शेयर का प्राइस होगा वह बढेगा.

हमने ऊपर आपको तीन अलग-अलग प्रकार के वाइट सोल्जर के Pattern बताएं, आप उनको देखकर समझ गए होंगे कि, सोल्जर पैटर्न किस तरह का हो सकता है और यह कितने प्रकार का एक ट्रेंड में बनता है। 

Limits Of Three White Soldiers Pattern ( थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न की सीमाएं)

यदि आप शेयर मार्केट के अंदर एक अच्छे Trader बनना चाहते हैं, तो आप सिर्फ किसी भी Candle को देखकर अपने पैसे नहीं इन्वेस्ट कर सकते, जैसा कि हमने आपको इस पैटर्न के बारे में बताया कि, इसके अंदर तीन कैंडल होती है, पर आप सिर्फ उन्हीं Candle के आधार पर अपने पैसे इन्वेस्ट नहीं करने है, इसके लिए आपको कोई अन्य मूलभूत और ठोस वजह भी होनी जरूरी है।

हम आपको बता दें कि, आप किसी भी शॉर्ट बॉडी Candlestick पेटर्न को देखकर अपने पैसे इन्वेस्ट ना करें, यह कैंडलस्टिक पैटर्न एक बहुत मजबूत और ऊपर की ओर दिखाई देने वाला पुल बनाता है, जिसके द्वारा जो भी इन्वेस्टर होते हैं, वह इसके अंदर इन्वेस्ट करते हैं, यदि आपको थोड़े समय के लिए कोई भी छाया या कैंडल ऊपर दिखाई दे, तो आप उसे शॉट बॉडी कैंडलेस्टिक Pattern कहेंगे और आपको इसके आधार पर कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं करनी है, यह एक रिस्क लेने वाला ट्रेंड होता है।

Conclusion:-

आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न के बारे में सभी जानकारियां दी और यह भी बताया कि, आप इस Pattern को किस प्रकार किसी भी ट्रेड में पहचान सकते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इसे अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर शेयर करें, ताकि अन्य लोगों को भी इसके बारे में पता चल पाए, कोई भी समस्या आने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।

धन्यवाद!

Pushpendra Morya
Pushpendra Moryahttps://tradeyukti.com
साथियों मेरा नाम पुष्पेंद्र मौर्य है और मैं शेयर मार्केट में लगभग 3 वर्ष से काम कर रहा हूं और मैं आपके ब्लॉग के माध्यम से शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्रदान करना मुझे अच्छा लगता है इसलिए मैं यहां पर शेयर मार्केट और ट्रेडिंग से संबंधित जानकारियां आपके साथ शेयर करता रहूंगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

सभी बुलिस कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न PDF | All Bullish Candlestick Pattern in Hindi PDF Download

हेलो ट्रेडर्स के TradeYukti ब्लॉग में आपका स्वागत है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए...

Three Outside Up Candlestic पैटर्न क्या है? पूरी जानकारी

आज तक हमने आपको बहुत से कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में बताया और आज भी हम आपको कुछ...

डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न की पुरी जानकारी | Doji Candlestick Pattern In Hindi

अगर आपको भी शेयर मार्केट में इंटरेस्ट है तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि शेयर मार्केट में...

बुलिश काउंटरअटैक कैंडलेस्टिक पेटर्न | Bullish Counterattack Candlestick Pattern in Hindi

आज के आर्टिकल के अंदर हम आपको बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Counterattack Candlestick Pattern in Hindi) के बारे...

Latest articles

Populer Topics