Shere Marketआखिर शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी | Shere Market Kya Hai

आखिर शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी | Shere Market Kya Hai

Date:

नमस्कार साथियों आज के लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी (Shere Market kya hai) दोस्तों आपने बहुत सी मार्केट के बारे में सुना होगा लेकिन शेयर मार्केट एक ऐसी चीज हैहर कोई अमीर बन सकता है और पैसा कमा सकता हैआपको बता दें कि हमारे भारत में केवल पांच से 10% लोगी शेयर मार्केट में बिजनेस करते हैं लेकिन अमेरिकीजैसे बड़े देशों में 50% लोग शेयर मार्केट से पैसा कमाते हैं और इन्वेस्टमेंट करते हैं।

बड़े-बड़े Investors अपने पैसे को किसी बड़ी कंपनी के शेयर में अंदर इन्वेस्ट कर देते हैं और उसे बाद में उसे बेचकर एक अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं, पर आपको इस के अंदर आपको बहुत सी चीजों का ध्यान रखना होता है, आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको यही बताने वाले हैं कि, आप किस प्रकार शेयर मार्केट से एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और आप अपने पैसे को किस तरह इन्वेस्ट करें कि, वह कभी भी नुकसान में न जाए और हम आपको शुरू से बताएंगे कि, Share Market क्या होती है और यह आपको पैसे कमाने के लिए किस प्रकार मदद कर सकती है।

तो चलिए दोस्तों, अब हम आपको बताते हैं कि, शेयर मार्केट क्या होती है और आप घर बैठे इसके द्वारा किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं और इसमें किस तरह के Risk शामिल होते हैं।

Share Market in Hindi (शेयर मार्केट का मतलब)

शेयर मार्केट को एक दूसरे नाम से भी जाना जाता है, जिसे कि स्टॉक मार्केट (Stock Market) कहते हैं, इस बाजार के अंदर बड़ी-बड़ी कंपनियों के Share खरीदे या बेचे जाते हैं, जो व्यक्ति शेयर को खरीद ता होया भेजता है उसे इन्वेस्टर(Investors) कहते हैं, यह इन्वेस्टर कंपनियों के शेयर खरीद लेते हैं, जब वह शेयर कम Price पर होते हैं और ज्यादा प्राइस पर जाने पर इन Shares को बेच देते हैं, जिससे कि उनको एक बहुत अच्छा मुनाफा हो जाता है, इसी कारण लोग Share मार्केट से बहुत अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं, क्योंकि वह इसके अंदर बहुत ज्यादा पैसा Invest करते हैं और वहां से रिस्क लेकर एक अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं, इसीलिए स्टॉक मार्केट या फिर आप कहे कि, Share मार्केट पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है।

कई बार जब उन Stocks के प्राइस जो आपने खरीदे हैं, उन से कम हो जाते हैं, तो आपको नुकसान भी हो सकता है, नुकसान की भरपाई के लिए बहुत से अन्य तरीके भी होते हैं, जिनके द्वारा आप उन नुकसान को अच्छी तरह से पूरा कर सकते हैं, वह तरीके आप आज के इस आर्टिकल के अंदर जानेंगे और यहां भी जानेगे की, आप Share मार्केट से किस प्रकार पैसा कमा सकते हैं, ताकि आपको नुकसान भी कम से कम हो, यह सब जाने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, हमने आपको ऊपर बता दिया कि, शेयर मार्केट क्या होती है, अब हम आपको बताते हैं कि, आप इसके अंदर किस प्रकार Invest कर सकते हैं।

Share मार्केट के बारे में जानने से पहले, आपको SEBI के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए, जिसका मतलब होता है सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Security and Exchange board of India), जोकि शेयर मार्केट के अंदर बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

इसके अलावा आपको शेयर मार्केट के बहुत से अन्य चीजों के बारे में पता होना चाहिए,जैसे कि:-  Demat Account, Sensex and Nifty, Equity, Commodity, Currency, Derivatives, Dividend, IPO आदि, यदि आप इन चीजों के बारे में नहीं है, तो आपको इन सभी चीजों का Share मार्केट के अंदर ज्ञान होना बहुत ज्यादा जरूरी है। 

What is Share in Share Market (शेयर क्या होता है?)

यदि आप Share मार्केट के अंदर किसी भी प्रकार की Investment करते हैं, तो आपको शेयर के बारे में पता होना बहुत जरूरी है, Share का मतलब होता है कि, किसी भी Company के अंदर आपकी पार्टनरशिप या फिर आप कहे की हिस्सेदारी, जब भी आप किसी कंपनी के शेयर को खरीद लेते हैं, तो उसके अंदर कुछ परसेंट कि, आपके हिस्सेदारी हो जाती है, मतलब कि, जब भी वह कंपनी Profit में जाएगी, तो आपको भी प्रॉफिट होगा  क्योंकि, आपके पास उस कंपनी की हिस्सेदारी है, यदि वह कंपनी नुकसान में जाएगी, तो आपको भी Loss होगा।

आप घर बैठे किसी भी कंपनी के Share को बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं, परंतु इसके लिए आपको बीच के अंदर किसी ब्रोकर की सहायता लेनी होती है, यदि आप किसी कंपनी के शेयर को Online खरीदते हैं, तो बीच में बहुत से ऐप Brokers के रूप में कार्य करते हैं जैसे कि, Shere Khan and Angel Broking, इन ऐप को डाउनलोड करके, आप शेयर मार्केट के अंदर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं या फिर आप किसी ऑनलाइन Website के जरिए भी शेयर को खरीद सकते हैं। 

Why the Price of Share Fluctuation in Share Market (शेयर के प्राइस का उतार-चढ़ाव)

ऊपर के आर्टिकल के अंदर हमने आपको सभी जानकारी दी कि, शेयर क्या होता है और वह किसी Company के लिए कितना जरूरी होता है, अब हम आपको यह बताते हैं कि, Share का प्राइस कम और ज्यादा क्यों होता रहता है, जब तक शेयर का प्राइस कम या ज्यादा नहीं होगा, तो इन्वेस्टर्स को फायदा या नुकसान दोनों में से कुछ भी नहीं होगा, Share के Price का कम या ज्यादा होना इन्वेस्टर्स पर ही Depend करता है, अब आप सोच रहे होंगे कि, यह सब इन्वेस्टर्स पर कैसे डिपेंड करता है, तो हम आपको बता दें कि, जब तक शेयर की डिमांड या फिर Supply में कमी नहीं आएगी, तो शेयर का Price कभी भी ऊपर नहीं जाएगा।

यानि जब भी किसी शेयर की Demand बढ़ने लगती है, तो उसका Price ऑटोमेटिक लिए ऊपर चले जाते हैं,  यानी जब तक लोग किसी शेयर के अंदर ज्यादा इन्वेस्ट करेंगे, तो उसकी मात्रा कम हो जाएगी और उसका प्राइस ज्यादा हो जाएगा, तो जिन लोगों ने उस Share को कम प्राइस पर खरीदा होगा, उनको फायदा हो जाएगा, इसके विपरीत जब लोग या फिर इन्वेस्टर शेयर्स को बेचना शुरू कर देते हैं, तो उनकी Supply ज्यादा हो जाती है, यानी जो उनकी संख्या होती है, वह बढ़ जाती है, जिससे कि, Share का प्राइस कम जाना शुरू हो जाता है, इसके अंदर इन्वेस्टर्स को Loss हो जाता है, पर कई लोग शेयर के कम जाने पर भी इन्वेस्ट करते हैं, पर यह सब आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी लेते समय ही पता चलेगा, जो कि अब हम आपको आगे बताएंगे।

Sell and Purchase the share (शेयर को बेचना और खरीदना)

अब आप यह सीख गए होंगे कि, Share का प्राइस कब ऊपर जाता है और वह कब नीचे की ओर आता है, अब यदि आप शेयर Market में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको शेयर को खरीदना भी होगा, पर यह सब आपको यदि नहीं पता तो, हम आपको बताते हैं कि, आप किस प्रकार किसी शेयर को खरीद या बेच सकते हैं, शेयर को खरीदने या बेचने का काम एक प्रकार से बोली के रूप में किया जाता है, यानी हर Company के शेयर की अलग प्रकार से बोली लगती है, जो भी लोग इसे ज्यादा कीमत पर खरीदते हैं और जो लोग इसे ज्यादा कीमत पर बेचते हैं, वह दोनों आपस में सौदा कर लेते हैं, यानी इसके अंदर इन्वेस्टर्स दोनों ओर से Invest करते हैं, आप चाहे तो शेयर को खरीद सकते हैं और बाद में उसे बचे सकते हैं।

Share को खरीदने व बेचने का काम बीच में Brokers के रूप में कई कंपनियां करती है, जो कि हमने आपको ऊपर उन कंपनियों के नाम बताएं, आप ऑनलाइन रूप से उनके द्वारा शेयर को खरीद वा बचे सकते हैं और बीच में अपना प्रॉफिट बचा सकते हैं, आप चाहे तो किसी बड़े रिस्क लेकर एक अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं, यह सब चीजें आपकी सोच और काबिलियत पर निर्भर करती है कि, आप कितना रिस्क लेते हैं और कितना ज्यादा मुनाफा कमाते हैं, यदि आप शेयर की ज्यादा बोली लगाएंगे, तो आप उसे आसानी से खरीद लेंगे और उसकी ओर अधिक कीमत होने पर आप उसे बचे दे और अपने Profit को निकाल ले, इस प्रकार आप Share को बेच और खरीद सकते हैं। 

Make Money By Share Market (शेयर मार्केट से पैसा कमाना)

अब तक हमने आपको सभी जानकारियां दे दी है कि, शेयर (Share) क्या होता है, आप इसे किस प्रकार खरीद सकते हैं, यह किस प्रकार बढ़ता और उतरता है, अब हम आपको बताते हैं कि, आप शेयर Market के द्वारा किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं, इसके बहुत से तरीके होते हैं, जोकि आज हम आपको बताने वाले हैं, क्योंकि हर व्यक्ति शेयर मार्केट से एक अच्छा मुनाफा कमाना चाहता है, इसके बहुत से तरीके हो सकते हैं, जिसके द्वारा आप शेयर मार्केट से मुनाफा कमा सकते हैं, यदि आप उनको पढ़कर शेयर मार्केट में Trading करेंगे, तो आप इससे एक अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे और आपके सामने ट्रेडिंग करते समय कोई भी समस्या नहीं आएगी, यह तरीके इस प्रकार है:-

  • जितने भी लोग शेयर Market में ट्रेडिंग करते हैं, वह शेयर का Price ज्यादा होने पर ही सबसे अच्छा मुनाफा कमाते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिसके द्वारा लोग मुनाफा कमाते हैं:-
    •             Intraday Trading 
    •             Short Term Trading 
    •             Long Term Trading 
  • जिसमें Company के आपने शेयर खरीदे हैं, यदि वह कंपनी प्रॉफिट में जाएगी, तो शेरहोल्डिंग होने के कारण आपको भी एक अच्छा मुनाफा होगा और कुछ कंपनियां शेयर्स पर कुछ अच्छा Bonas भी देती है.
  • इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) सबसे अच्छी मानी जाती है, इसके द्वारा आप एक कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

यदि हमारे आप ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार Trading करेंगे, तो आपको निश्चित ही एक अच्छा मुनाफा होगा, हमने आपको ट्रेडिंग के कुछ तरीके भी बताए हैं, जोकि अलग-अलग है, यदि आप उनके आधार पर ट्रेडिंग करते हैं, तो आपको कभी भी शेयर मार्केट के अंदर नुकसान (Loss) नहीं होगा या फिर नुकसान होने की संभावना कम हो जाएगी।

Conclusion:-

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको शेयर मार्केट (Share Market) से रिलेटेड सभी जानकारियां दे दी है और आपको भी सब कुछ पता चल गया होगा कि, शेयर मार्केट क्या होता है, इसके अंदर आप किस प्रकार Trading कर सकते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करना ना भूले, ताकि आपके अन्य ऑनलाइन दोस्तों को भी इसकी जानकारी हो पाए, कोई भी समस्या आने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का जल्द से जवाब देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद।

Pushpendra Morya
Pushpendra Moryahttps://tradeyukti.com
साथियों मेरा नाम पुष्पेंद्र मौर्य है और मैं शेयर मार्केट में लगभग 3 वर्ष से काम कर रहा हूं और मैं आपके ब्लॉग के माध्यम से शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्रदान करना मुझे अच्छा लगता है इसलिए मैं यहां पर शेयर मार्केट और ट्रेडिंग से संबंधित जानकारियां आपके साथ शेयर करता रहूंगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

[PDF] सभी बुलिस चार्ट पेटर्न | All Bullish Chart Patterns In Hindi PDF

हेलो ट्रेडर्स अगर आप ट्रेडिंग करते हैं और बार-बार आपको लॉस होता है तो आप इन चार्ट को...

इन 8 तरीके से Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए (Instagram...

भारत में स्टॉक ट्रेडिंग के लिए टॉप 5 ऐप्स | Top 5 Apps for Stock Trading in India 2023

नमस्कार साथियों अगर आप भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं और ट्रेडिंग के लिए बेस्ट डिमैट अकाउंट...

HDFSDY SMS क्या है पूरी जानकारी | Hdfsdy Kya Hai SMS Meaning

नमस्कार साथियों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि HDFSDY SMS क्या है पूरी...

Latest articles

Populer Topics