ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है? पूरी जानकारी | Option Trading Kya Hai 

आज तक हमने आपको बहुत से Share Market के पहलुओं के बारे में बताया, आज हम एक नए पहलू के बारे में बताने वाले हैं कि, जिसका नाम है ऑप्शन ट्रेडिंग (Option Trading), बहुत से लोगों ने ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में कभी भी नहीं सुना होगा, तो आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको Option ट्रेडिंग की सभी जानकारियां देंगे, ऑप्शन ट्रेडिंग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते समय बहुत ज्यादा मदद करती है, आप ऑप्शन ट्रेडिंग से किसी भी Company के शेयर को कम मूल्य में खरीद सकते हैं,  यदि आपको अब यह बात समझ नहीं आ रही, तो आप हमारे इस आर्टिकल को यदि पूरा पढ़ेंगे, तो आपको यह सब समझ आ जाएगा कि ऑप्शन ट्रेडिंग से आप किस प्रकार किसी भी बड़ी कंपनी के शहर को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Option ट्रेडिंग करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है, कई लोग इसे बहुत ज्यादा मुश्किल मानते हैं, पर यदि आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर ऑप्शन ट्रेडिंग करेंगे, तो आपके सामने कोई भी समस्या नहीं आएगी, ऑप्शन ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान कार्य होता है, पर आपको इसके अंदर कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है, जो कि आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताएंगे,  तो चलिए आज के आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है और आप इसे किस प्रकार कर सकते हैं और ऑप्शन ट्रेडिंग से आप किस प्रकार Call एंड Put की ट्रेडिंग को कर सकते हैं, य़ह भी हम आज आपको इस आर्टिकल के अंदर बताने वाले हैं।

ऑप्शन ट्रेडिंग का अर्थ | Option Trading in Hindi

Option ट्रेडिंग का मतलब होता है, की किन्ही दो शेयरों के Prize के बीच में से आप जब किसी एक प्राइस का चयन करते हैं, ऑप्शन का मतलब होता है कि, “विकल्प”, यानी जब भी आपको किन्हीं दो Share के विकल्प में से किसी एक का चयन करते हैं, तो उसे ऑप्शन ट्रेडिंग कहते हैं, हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं कि, ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है?।

मान लीजिए कि, आपने किसी बड़ी Company के हजार शेयर ₹50000 के प्रतिभा के रूप में खरीद लिए और उसके 1 महीने बाद उस शहर को आप ₹100 में खरीदने का ऑप्शन लेते हो और भविष्य के अंदर उन शेयर का प्राइस ₹70 चला जाए, तो आपके पास नुकसान से बचने के लिए एक ऑप्शन रहता है, उसे ही Option ट्रेडिंग कहते हैं। 

यदि आप Option ट्रेडिंग को अच्छी तरह से समझ लेते हैं, तो आप Share Market से एक अच्छा मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं, क्योंकि ऑप्शन ट्रेडिंग आपको बहुत कम नुकसान में डालती है, वह आपको हमेशा एक Profit ही देकर जाती है, यदि कोई इन्वेस्टर ऑप्शन ट्रेडिंग के माध्यम से Investment करता है, तो उसे निश्चित ही भविष्य के अंदर एक अच्छा मुनाफा होगा, ऑप्शन ट्रेडिंग में Risk भी लिया जा सकता है, आप चाहे तो बहुत सारे तरीकों के द्वारा ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर रिस्क ले सकते हैं, वह अपने पैसे से डायरेक्ट दुगुना या तीगुना तक कमा सकते हैं, पर यह सब हम आपको इस आर्टिकल के अंदर बताएंगे, तो यह सब चीजें आपको समझनी है, तो आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

कॉल एंड पुट इन ऑप्शन ट्रेडिंग | Call and Put in Option Trading

Option ट्रेडिंग के दो प्रकार होते हैं एक होता है, कॉल(“Call”)और दूसरा होता है, पुट (“Put”), ऑप्शन ट्रेडिंग में आप इन 2 तरीकों के द्वारा ट्रेडिंग कर सकते हैं, Share Market के अंदर यही दो तरीके ऑप्शन ट्रेडिंग में काम आते हैं, इसमें सबसे पहला तरीका होता है, “कॉल”, यदि आप किसी प्राइस पर कॉल ले रहे हैं, तो यदि उसका प्राइस आपकी ली हुई Call से ऊपर जाएगा, तभी आप को फायदा होगा, यानी कॉल हमेशा आपको तेजी की ओर ले जाने का प्रयास करेगा और जब तक आप तेजी की तरफ नहीं जाएंगे, आपको कोई भी प्रॉफिट नहीं होगा, प्रॉफिट आपको कॉल में तभी होगा, जब Market तेजी की ओर जाएगा। 

Put के अंदर कॉल से बिल्कुल उल्टा होता है, आप Share पर पुट खरीदते हैं, यदि उसका प्राइस उससे नीचे चला जाता है, तो आपको Profit होगा, यदि आपके लिए हुए पुट से उस शेयर का प्राइस ऊपर की ओर चला जाए, तो आपको निश्चित ही नुकसान होगा, यानी पुट हमेशा मंदी को दर्शाता है, जब भी Market में मंदी होती है या मार्केट मंदी की ओर जा रहा होता है, तभी Investors पुट को खरीदते हैं और यह इनवर्टर से एक बहुत अच्छा मुनाफा दे कर जाती हैं। 

ऑप्शन ट्रेडिंग कब एक्सपायर होती है? | When the Option Trading Expire

आप लोग सोच रहे होंगे कि, Expiry का मतलब क्या होता है, एक्सपायरी का मतलब होता है “खत्म होना”, ऑप्शन ट्रेडिंग मुख्य रूप से 2 तरह से Expiry होती है, जो की समय सीमा पर निर्भर करता है, यह सबसे पहले सप्ताह में एक्सपायर होती है और फिर महीने में एक्सपायर होती है, सप्ताह में यह गुरुवार को एक्सपायर होती है, हर सप्ताह के गुरुवार को ही Nifty50 एक्सपायर होती है और यदि हम महीने की बात करें, तो यह हर महीने के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होती है, जो Share ऑप्शन ट्रेडिंग में लिस्टेड होते हैं। 

इसके अंदर आप एक बात का ध्यान रख ले कि, जो लोग इस समय Call या Put को खरीदते हैं उनके बस प्रीमियम (Premium) का ही नुकसान होता है, परंतु जो लोग इस समय Call या Put को बेचते हैं, उन का नुकसान असीमित होता है, यानी उनका नुकसान कितना भी हो सकता है, इसके अंदर आपके पास समझदारी के साथ-साथ पैसा भी होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर एक अच्छी मात्रा में पैसे और नॉलेज की आवश्यकता होती है।

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें | Option Trading Kaise Karen

हमने आपको ऊपर के आर्टिकल में सभी बातें बता दी कि, आप Option Trading कितने प्रकार की होती हैं, पर अब हम आपको बताएंगे कि, आप प्रैक्टिकल रूप में से ऑप्शन ट्रेडिंग किस प्रकार करें, आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी, अब हम आपको बताएंगे, ताकि आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय कोई भी समस्या न आए, इसके लिए आपको हमारे नीचे दिए गए निम्नलिखित Steps का पालन करना होगा:-

  • यदि आप Option ट्रेडिंग करते हैं, तो आप किसी भी कंपनी के 1 शेयर को नहीं कर सकते, आपको इसे लौट (Lot) में खरीदना होगा.
  • यदि आप Nifty50 का उदाहरण लेकर चले, तो इसका एक Lot 75 का होता है, जो कि इसके Share से बहुत ज्यादा कम है.
  • किसी भी Company के शेयर को खरीदने के लिए या फिर ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय आपको Demat अकाउंट का प्रयोग करना है. 
  • इसके बाद आपको जिस भी Company के लोट को खरीदना है, आपको वहां पर ऑप्शन चेंज (Option Chain) का विकल्प दिखाई देगा. 
  • आप यहां पर जाकर अपनी Call या फिर Put ले सकते हैं.

तो इस प्रकार आप किसी भी कंपनी के अंदर Option ट्रेडिंग कर सकते हैं, यानी आप किसी भी कंपनी के शेयर को कम Prize के अंदर ऑप्शन ट्रेडिंग के द्वारा खरीद सकते हैं, पर आपको यह सभी कार्य बड़ी समझदारी के साथ करने हैं और आपको हमारे इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ कर ही ऑप्शन ट्रेडिंग करनी है, ताकि आपको बीच के अंदर कोई भी समस्या न आए।

ऑप्शन ट्रेडिंग के लाभ | Advantages of Option Trading

हमने आपको ऊपर के आर्टिकल के अंदर सभी जानकारी दे दी है कि, आप किस प्रकार ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं और आप किस प्रकार किसी भी Company के अंदर Call या Put ले सकते हैं, आप हमारे ऊपर के आर्टिकल को पढ़कर सभी जानकारियां प्राप्त कर ली है और अब हम आपको बताते हैं कि, ऑप्शन ट्रेडिंग के क्या-क्या लाभ होते हैं और यह आपको Share Market के अंदर किस प्रकार मुनाफा दे सकती है, ऑप्शन ट्रेडिंग एक बहुत अच्छा विकल्प है, जिसके द्वारा नए Beginners शुरुआत कर सकते हैं, परंतु आपको इसके अंदर बहुत ज्यादा समझदारी के साथ काम लेना है, अब हम आपको इसके कुछ लाभ बताते हैं, जो कि इस प्रकार है:-

  • आप कम पैसे Invest करके किसी बड़ी कंपनी के Share को खरीद सकते हैं.
  • जो आपको इसके अंदर प्रीमियम मिलता है, आप उसका भुगतान करके, इसके पोर्टफोलियो की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.
  • Option ट्रेडिंग में आपकी लेन-देन की लागत भी कम हो जाती है.
  • आप इसके अंदर Risk लेकर भी एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
  • ऑप्शन Trading के अंदर कोई भी नया बिगनर बड़ी आसानी से शुरुआत कर सकता है.
  • यह आपको कॉल और पुट की सुविधा प्रदान करता हैं.

हमने आपको ऊपर Option ट्रेडिंग के कुछ फायदे बताएं, जो कि आपको यह करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और यह फायदे निश्चित ही शेयर मार्केट के अंदर लागू होते हैं और यदि आप हमारे आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ कर ऑप्शन ट्रेडिंग करेंगे, तो आपको शेयर मार्केट से एक अच्छा प्रॉफिट होगा, पर मैं आपको दोबारा बता दु कि, आपको इसके अंदर बड़ी ही समझदारी से काम लेना है, नए Beginners को बड़ा रिस्क नहीं लेना है। 

Conclusion:-

आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको ऑप्शन ट्रेडिंग (Option Trading) के बारे में सभी जानकारियां दी और यह भी बताया कि, आपको Call या Put किस प्रकार ले सकते हैं और आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ फायदे भी बताएं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करें, और इसे अपने अन्य दोस्तों के पास भी शेयर करना ना भूले, कोई भी समस्या आने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे.

धन्यवाद!

Leave a Comment