Demat A/cDemat Account क्या है एवं कैसे खोलें? पूरी जानकारी

Demat Account क्या है एवं कैसे खोलें? पूरी जानकारी

Date:

आज के आर्टिकल के अंदर हम आपको Demat Account के बारे में बताने वाले हैं, जब भी आप शेयर Market के अंदर निवेश करते हैं या फिर किसी कंपनी Share को खरीदना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपसे यही पूछा जाता है कि, आपके पास कोई Demat Account (डीमैट अकाउंट) है या नहीं, यदि आपके पास यह अकाउंट नहीं है, तो आप शेयर मार्केट में से किसी भी Share को खरीद नहीं सकते, यानी एक प्रकार से आप बिना डिमैट Account शेयर मार्केट में निवेश नहीं कर सकते, जब भी आपके पास यह अकाउंट होता है, तो आप बड़े ही आसानी से शेयर मार्केट के अंदर निवेश कर सकते हैं।

जिस प्रकार आप बैंक में Account खुलवाते हैं, उसी प्रकार डीमैट अकाउंट होता है, जो कि आपको सिर्फ निवेश करने के लिए ही काम में आता है, आज के सर्जिकल के अंदर हम आपको डीमैट अकाउंट के बारे में ही सभी जानकारी देंगे, ताकि आपको शेयर Market में निवेश करते समय कोई भी  समस्या न आए और आप बड़ी ही आसानी से किसी भी शेयर या Stock को खरीद पाए, आपको सिर्फ शेयर खरीदने के लिए ही नहीं, बल्कि उन्हें बेचने के लिए Demat अकाउंट की जरूरत होती है, यानी जब तक आपके पास यह अकाउंट नहीं है, आप न तो Share को खरीद सकते और ना ही उसे बेच सकते, तो आपके पास इस अकाउंट का होना बहुत जरूरी हो जाता है। 

आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको इस Account की पूरी जानकारी देंगे कि, आप इसे किस प्रकार खोल सकते हैं और आप इससे किस प्रकार शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं, तो चलिए आज के आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि डीमैट अकाउंट क्या होता है। 

Demat Account in Hindi (डीमैट अकाउंट का क्या अर्थ है?)

अब हम आपको बताते हैं कि, डीमैट अकाउंट का हिंदी में मतलब क्या होता है, आप जब भी किसी बड़ी Company के Share खरीदते हैं, तो आप कभी भी सेविंग अकाउंट या क्रेडिट अकाउंट का प्रयोग नहीं कर सकते, यदि आप इनका प्रयोग करके किसी भी बड़ी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते हैं, तो आप वह नहीं कर पाएंगे, आपको Demat Account की जरूरत पड़ेगी, इसीलिए Savings अकाउंट से Attach होकर, एक नया अकाउंट खुलता है, जिसे की डिमैट अकाउंट कहते हैं, आप डिमैट अकाउंट का अर्थ समझ सकते हैं को

जब भी हम किसी बड़ी Company के शेयर को खरीदने के लिए एक नया Account खुलवाते हैं, तो उसे डीमेट अकाउंट कहा जाता है

इस Account को आप बहुत सारे तरीकों से खोल सकते हैं, जैसे कि:- आप अपने नजदीकी Bank का प्रयोग करके, इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं और आप एक अन्य तरीके का भी प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें कि आपको Broker की आवश्यकता होगी, आजकल बहुत सारी ऑनलाइन Brokers App है, जैसे कि:- Angel One आप यह एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप अपने डिमैट अकाउंट को Activate करवा सकते हैं, अब हम आपको नीचे बताएंगे कि, आप किसी भी डीमेट अकाउंट को किस प्रकार खोल सकते हैं, वह आपको इसे खोलने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है, ताकि आपको डिमैट अकाउंट खोलते समय कोई भी समस्या न आई।

How to Open Online Demat Account (डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?)

यदि आप अपने डीमैट अकाउंट को Activate कराना चाहते हैं, तो मैंने आपको ऊपर बताया कि, इसके 2 तरीके होते हैं, पहले तरीके मैं आपको Bank के पास जाना होता है, पर वह पर यदि आपने एक बार इन्वेस्टमेंट कर दी, तो आप एक प्रकार से उसे एक लंबे समय के लिए Investment भूल ही जाए, क्योंकि वहां पर आपको इंटरनेट की सुविधा की जरूरत होती है, बिना Internet की सुविधा आप Bank से ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। 

दूसरा तरीका हमने आपको बताया कि, आप किसी ब्रोकर (Broker) का प्रयोग कर सकते हैं और इस प्रयोग के अंदर आप Online रूप से अपने डिमैट अकाउंट को एक्टिवेट कर आते हैं और इसके अंदर आप Call करके और बिना Internet के इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, ऑनलाइन खाते को एक्टिवेट कराने के निम्नलिखित तरीके होते हैं:-

  • इसके अंदर आपको सबसे पहले आप अपने डिपॉजिटरी (Depositary) प्रतिभागी को चुनना होगा.
  • अब आपको अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, या फिर App के अंदर जाकर मौलिक जानकारी के फार्म को चुनकर उसे भरना है.
  • अब आप इस फार्म के अंदर जो भी Mobile नंबर भरेंगे, आपको उस पर एक ओटीपी आएगा, वह आपको वेरिफिकेशन के अंदर भरना है.
  • अब आपको यह कुछ Document दिखाने को कहेगा, आपको वह Document इसके अंदर अपलोड करने हैं.
  • अब आपका Demat अकाउंट चलने के लिए तैयार है और आपका डिमैट Account खुल चुका है. 

इस प्रकार आप अपने डीमैट अकाउंट को Online तरीके से खोल सकते हैं, अब हम आपको कुछ ऑफलाइन तरीके बताएंगे, जिसके द्वारा आप डिमैट अकाउंट को बड़ी ही आसानी से खोल पाएंगे।

How to Open Offline Demat Account (ऑफलाइन डीमेट अकाउंट किस प्रकार खोले)

हमने आपको ऊपर यह बताया कि, आप किस प्रकार से डीमेट अकाउंट को Online तरीके से खुला सकते हैं, अब हम आपको बताते हैं कि, यदि आप Demat Account ऑफलाइन तरीके से खुल आना चाहते हैं, तो आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी:-

  • आप बहुत विभिन्न विभागों के नियमों की तुलना करके वा उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की तुलना करके चुन सकते हैं.
  • इस से संबंधित आवेदन पत्र को भरे.
  • इसमें आपको केवाईसी (KYC) दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, आपको वह सब प्रदान करना होगा जैसे कि:-पैन कार्ड(Pan Card), बैंक खाता और पते का प्रमाण आदि.
  • जब आप यह सभी दस्तावेज प्रदान कर देंगे, तो आपको अप डीमेट अकाउंट के नियमों व शुल्क की जानकारी मिलेगी, जो कि आपको अच्छी तरह से पढ़कर शुल्क की मात्रा को भर देना है.
  • जब आप ऊपर दी गई सभी जानकारियों की वेरिफिकेशन (Verification) कर लेंगे,तो आपको अपने खाते (Account) का विवरण प्रदान करना होगा और आपका खाता चालू हो जाएगा.

इन सभी तरीकों के द्वारा आप अपने खाते को ऑफलाइन (Offline) तरीके से भी चालू कर सकते हैं और आपका डीमैट अकाउंट (Demat Account) आसानी से एक्टिवेट हो जाएगा। 

How to Trading in Demat Account (डीमैट अकाउंट में ट्रेडिंग)

जिस प्रकार कि मैंने आपको ऊपर बताया कि, Demat अकाउंट Saving अकाउंट से अटैच होता है,  तो आप यदि किसी भी शेयर को सेविंग अकाउंट के द्वारा खरीदते हैं, तो आपको फिर उसे Demat डीमेट अकाउंट से अटैच करना होता है और जब भी आप उस Share को बेचना चाहते हैं,  तो उनके पैसे आपके Direct डीमेट अकाउंट में आ जाते हैं और बाद में आप इसे अपने सेविंग अकाउंट या फिर करंट अकाउंट से Attach कर सकते हैं या फिर डीमेट अकाउंट से आप उन पैसों को अपने सेविंग अकाउंट में दोबारा भेज सकते हैं, इस दौरान आपके सामने कोई भी समस्या नहीं आएगी, यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

अब तक के आर्टिकल के अंदर हमने आपको सारी जानकारी दे कि, आप किस प्रकार डीमैट अकाउंट को खुलवा सकते हैं और बाद में आप किस प्रकार इसके द्वारा Share Market में ट्रेडिंग कर सकते हैं, हमने आपको डिमैट अकाउंट खोलने के भी बहुत से तरीके बताएं, अब हम आपको बताते हैं कि, डीमैट अकाउंट के क्या-क्या फायदे होते हैं।

Advantage of Demat Account (डीमैट अकाउंट के फायदे)

डीमैट अकाउंट खुलवाने के बहुत से फायदे होते हैं, हमने आपको डिमैट अकाउंट खोलना, तो सिखा दिया, अब हम आपको इसके फायदे बताते हैं कि, आप डीमेट अकाउंट क्यों खोले और यह आपके लिए भविष्य में किस प्रकार फायदेमंद होगा, जो कि इस प्रकार है:-

  1. यह अकाउंट सबसे Safe माना जाता है, क्योंकि यह भारत की 2 सबसे बड़ी से गवर्नमेंट एजेंसी द्वारा चलाया जाता है, जिनका नाम है:- (NSDL), (CDSL)।
  2. यह जो दोनों एजेंसी है, वह भारत की सबसे Safe Company मानी जाती है और डीमेट अकाउंट में होने वाली सारी ट्रांजैक्शन, इन कंपनियों के नजर में से ही होकर जाती आप।
  3. यह आपको कुछ ऐसे Document प्रोवाइड करता है, जोकि आपको Lose की स्थिति में बहुत ज्यादा मदद करते हैं।
  4. इस अकाउंट में कोई ज्यादा Physical पेपर वर्क नहीं होता, तो आप बड़ी ही आसानी से एक इस Account को खुलवा सकते हैं।

हमने आपको कुछ ऊपर Demat अकाउंट के फायदे बताएं, जिन से प्रभावित होकर आप इस अकाउंट को खोलना जरूर चाहेंगे, क्योंकि यह आपको शेयर मार्केट के अंदर बहुत ज्यादा मदद करेंगे, यदि आप डिमैट अकाउंट खोलते हैं, तो आपको शेयर मार्केट में Investment करते समय कोई भी समस्या नहीं आएगी।

Disadvantages of Demat Account (डीमेट अकाउंट के नुकसान)

जिस प्रकार हर एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी प्रकार डीमैट अकाउंट के फायदे होने के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते हैं, यदि आप उन नुकसान को पहले से ही जान लेंगे, तो आपको शायद भविष्य में उन चीजों का सामना ना करना पड़े, जो कि एक Beginner को करना पड़ता है, तो चलिए, अब हम आपको Demat Account के कुछ नुकसान बताते हैं:-

  • यदि आपको तकनीकी (Technology) अच्छी तरह से जानकारी नहीं है, तो आप Demat अकाउंट का अच्छी तरह से प्रयोग नहीं कर पाएंगे और आपको निश्चित ही भविष्य में नुकसान होगा।
  • Demat अकाउंट की जो Frequency होती है, वह बहुत ज्यादा हाई होती है, यानी उसके ट्रेडिंग की फ्रीक्वेंसी बहुत होती है, इस कारण इनवर्टर अपने आप को Invest करने से नहीं रोक पाते और वह एक नुकसान का सामना कर लेते हैं, यानी आपको इसके अंदर धीरज रखना होगा।
  • यदि आपने एक डीमैट अकाउंट खुलवा लिया है, तो आपको उसका Annual चार्ज देना होगा, चाहे आप उससे ट्रेडिंग करें या ना करें, परंतु आपको उस कंपनी को उसका चार्ज देना होगा, जिसके द्वारा अपने डिमैट अकाउंट को ओपन करा है।

यह सभी हमने जो आपको ऊपर बताया, डीमैट अकाउंट के नुकसान है, तो आप इन को सही तरह से पढ़ कर ही, अपने डिमैट अकाउंट को ओपन करें, यदि आप इन को सही तरह से पढ़ेंगे, तो आपको निश्चित ही यह नुकसान नहीं होगा और आप अपने Demat Account का अच्छी तरह से प्रयोग कर पाएंगे।

Conclusion:-

आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको डीमैट अकाउंट (Demat Account) की सभी जानकारियां दी और आपको यह भी बताया कि, आप इसको किस प्रकार Open कर सकते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इसे अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी अधिक से अधिक शेयर करें, कोई भी समस्या आने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।

धन्यवाद!

Pushpendra Morya
Pushpendra Moryahttps://tradeyukti.com
साथियों मेरा नाम पुष्पेंद्र मौर्य है और मैं शेयर मार्केट में लगभग 3 वर्ष से काम कर रहा हूं और मैं आपके ब्लॉग के माध्यम से शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्रदान करना मुझे अच्छा लगता है इसलिए मैं यहां पर शेयर मार्केट और ट्रेडिंग से संबंधित जानकारियां आपके साथ शेयर करता रहूंगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

[PDF] सभी बुलिस चार्ट पेटर्न | All Bullish Chart Patterns In Hindi PDF

हेलो ट्रेडर्स अगर आप ट्रेडिंग करते हैं और बार-बार आपको लॉस होता है तो आप इन चार्ट को...

इन 8 तरीके से Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए (Instagram...

भारत में स्टॉक ट्रेडिंग के लिए टॉप 5 ऐप्स | Top 5 Apps for Stock Trading in India 2023

नमस्कार साथियों अगर आप भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं और ट्रेडिंग के लिए बेस्ट डिमैट अकाउंट...

HDFSDY SMS क्या है पूरी जानकारी | Hdfsdy Kya Hai SMS Meaning

नमस्कार साथियों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि HDFSDY SMS क्या है पूरी...

Latest articles

Populer Topics