Shere MarketStockThese 3 Penny Stocks-: छोटे स्टॉक जो आपको 20 साल में बना...

These 3 Penny Stocks-: छोटे स्टॉक जो आपको 20 साल में बना सकते हैं, करोड़पति जानते हैं विस्तार से जानकारी

Date:

These 3 Penny Stocks-:10 रुपए से कम कीमत वाले स्टॉक को पेनी स्टॉक कहा जाता है। अगर आपने 20 साल पहले जेएसडब्ल्यू स्टील टाइटन कंपनी और बजाज फाइनेंस में 10000 रुपए निवेश किए थे तो, जब वह पेनी स्टॉक थे तो अब आप करोड़पति बन गए होते।

Penny Stocks शेयर बाजार के लिए बहुत ही जरूरी Stocks बन गए हैं, क्योंकि अगर आप इनमें कम से कम 10 से 20 हजार पैसे इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको बस 10 से 20 साल का धैर्य रखना है फिर यही स्टॉक आपको करोड़पति बना देंगे।

उदाहरण के तौर पर अगर आपने 20 साल पहले जेएसडब्ल्यू स्टील और टाइटन कंपनी और बजाज फाइनेंस में ₹10000 भी निवेश किए होंगे तो, जब यह पेनी स्टॉक थे मात्र ₹10 से कम प्राइस में कारोबार करते थे स्टॉक मार्केट में तो अब आप इनके माध्यम से करोड़पति बन गए होते।

Penny Stocks
Penny Stocks

Penny Stocks-: जेएसडब्ल्यू स्टील स्टॉक

2004 में जेएसडब्ल्यू स्टील मात्र ₹1 में स्टॉक मार्केट में कारोबार करते थे आज इनका प्राइस 940 रुपए के आसपास मार्केट में कारोबार करता है। अगर आपने 2004 में इन्वेस्ट किया होते तो 20 साल बाद आपको 923 गुना रिटर्न मिलता।₹10000 इन्वेस्टमेंट की आपको 92.3 लख रुपए मिलते हैं। यह 20 साल में बहुत ही ज्यादा रिटर्न होता है।

सेम इसी तरह बजाज फाइनेंस और टाइटन कंपनी के भी आंकड़ों का पता चलता है। पिछले 20 साल में 868 गुण और 520 गुना का भारी उछाल दोनों स्टॉक ने किया है। ₹10000 इन्वेस्ट करते आप बजाज फाइनेंस में तो आज आपका रिटर्न 86.8 लाख रुपए होता। और वहीं पर टाइटन कंपनी में ₹10000 का रिटर्न 52 लाख रुपए होता। इसलिए स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, लेकिन यह नहीं कहता कि बड़े स्टॉक मार्केट में आप पैसा इन्वेस्ट करें आप छोटे-छोटे पेनी स्टॉक में पैसे इन्वेस्ट करें और 10 से 20 साल के लिए उसे छोड़ दें।

यह तीनों Stocks निफ्टी 50 इंडेक्स में काउंटरों के 20 साल की रिटर्न में सबसे ऊपर हैं। आयशर मोटर्स और एशियन पेंट, अदानी एंटरप्राइज, ब्रिटानिया इंडस्टरीज, अपोलो हॉस्पिटल्स यह कुछ नए स्टॉक हैं जो निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल हो गए हैं पिछले 20 साल में इन्होंने बहुत ही अच्छा खासा रिटर्न दिया है।

20 सालों में जेएसडब्ल्यू स्टील और टाइटन कंपनी और बजाज फाइनेंस इनमें से सबसे आगे हैं रिटर्न देने के मामले में।
पिछले 20 साल की बात करें तो भारत में बहुत तेजी से 6 से 7% का विकास हुआ है। सबसे अच्छी बात है रही कि विदेशी बाजारों के बजाय अपने भारत के बाजार पर ज्यादा ध्यान फोकस किया गया। जेएसडब्ल्यू स्टील ने सबसे अच्छा विकास किया। साथ में बजाज फाइनेंस और टाइटन कंपनी ने भी पिछले 20 वर्षों पर बहुत ही अच्छा भारत में ध्यान केंद्रित किया स्टॉक मार्केट में।

20 साल पहले स्टील बनाने वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू अब सीमेंट निर्माण और ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर और पेंट पर भी ध्यान केंद्रित करती है,और दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस अब बहुत ही बड़ी कंपनी बन चुकी है जो उपभोक्ताओं को लोन प्रदान करती है।

Penny Stocks :- टाइटन कंपनी

टाटा समूह और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम के बीच एक संयुक्त उद्यम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है जो घड़ी का निर्माण करती है। यह बहुत समय से भारत में आभूषण और घड़ी बनाने का काम कर रहा है।

More Read भारत में स्टॉक ट्रेडिंग के लिए टॉप 5 ऐप्स | Top 5 Apps for Stock Trading in India 2023

More Read Hindustan Zinc Dividend:- कंपनी दे रही है 350% का डिविडेंड, इस दिन तक है रिकॉर्ड डेट

More Read जितनी जल्दी हो सके खरीदें Adani की इस कंपनी के शेयर होगा बड़ा का मुनाफा

More Read Dividend Meaning in hindi | Dividend क्या है फायदे व नुकसान पूरी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Latest articles

Populer Topics