आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको शेयर मार्केट के एक और पैटर्न के बारे में बताने वाले हैं, जिसका नाम है, Harami Candlestick Pattern in Hindi, कृपया करके आप इस पैटर्न के नाम पर ना जाए, क्योंकि इस पैटर्न का नाम जापानी भाषा से लिया गया है, सारे Candlestick पैटर्न का नाम जापानी भाषा से ही लिया गया है, तो यह पढ़ने में थोड़े अटपटे से लगते हैं, आज के इस पैटर्न के बारे में हम आपको सारी जानकारी देने वाले हैं, इस पैटर्न के अंदर आपको 2 कैंडल दिखाई देगी, उसके दो प्रकार होंगे, जब लाल कैंडल नीचे गिरती हुई दिखाई देगी, उसका मतलब होगा कि मार्केट के स्तर में गिरावट आई है।
एक बात और भी है, कि Harami Candlestick पैटर्न टर्म के लिए होता है, मतलब की यह 1 दिन से लेकर एक हफ्ते तक हो सकता है, अब आगे के आर्टिकल के अंदर हम आपको इस से रिलेटेड सारी जानकारी देने वाले हैं, जोकि आपको यह समझने में बहुत मदद करेगी की Harami Candlestick पैटर्न क्या होता है, तो चलिए दोस्तों, आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।
Harami candlestick पैटर्न स्टॉपलॉस (Stop Loss)
स्टॉपलॉस का मतलब जब आप य़ह पैटर्न 1 दिन पहले का प्रणाम देखता हैं, मान लीजिए कि, जब तक आपको इससे Profit हो रहा है, तब तक आपको उसके साथ बने रहना है और आप उसे मुनाफा कमा सकते हैं, पर यदि यह आपको 1 दिन पहले लो (Low) तोड़ता है, तब आपको इससे बाहर आ जाना है, इसमें 1 दिन पहले का लो होता है, वहीं स्टॉपलॉस है, इसके अंदर एक ही विपरीत रंग की Candle जब दूसरी कैंडल को काट कर जाती है, फिर आप इससे समझ सकते हैं, कि यह stop-loss है, लो (Low) शब्द का मतलब ही नुकसान होता है, तो यदि आपको 1 दिन पहले कोई भी नुकसान दोहराया हो तो, आपको आगे कोई भी सौदा नहीं करना है।
Harami कैंडलस्टिक के प्रकार (Harami candlestick pattern Type)
Harami Candlestick पैटर्न को दो प्रकार में बांटा जाता है जो निम्नलिखित है:-
- बुलिश Harami candlestick
- बेयरिश Harami candlestick
(बुलिश Harami candlestick pattern):- जब मार्केट के अंदर भारी गिरावट आती है और मार्केट बहुत ज्यादा लॉस में होती है या फिर आप यह कह सकते हैं, कि जब लाल कैंडल और हरा छोटा कैंडल बनाए तो उसे बुलिश Harami Candlestick पैटर्न कहते हैं, इस समय किया गया सौदा लगभग मुनाफा देख कर ही जाता है और यदि आप इस समय बड़ी ही समझदारी से कोई भी इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो यह भविष्य के अंदर आपको एक मात्रा में पैसा कमा कर देगी, यानी यह भविष्य के लिए एक बहुत अच्छा सौदा है।
(बेयरिश Harami candlestick pattern):- जब मार्केट के अंदर बहुत ज्यादा वृद्धि होती है या फिर शेयर के प्राइस बढ़ने लगते हैं, उस समय बेयरिश Harami Candlestick पैटर्न होता है, इस समय शेयरों की वैल्यू बहुत ज्यादा बढ़ने लगती है, यानी बेचने वालों की संख्या कम हो जाती है, अपितु खरीदने वालों की संख्या बढ़ जाती है, तब यह Candlestick पैटर्न बेयरिश होता है, इस समय हरे Candlestick के साथ लाल कैंडल इस पेटर्न बनाते है, इसको देख कर आपको पता चल जाता है कि, यह बेयरिश Harami candlestick पैटर्न है।
Harami Candlestick Pattern ki soch
Harami Candlestick pattern बनने के पीछे के कई कारण और सोच है :-
1.) बाजार के अंदर लगातार मंदी चलते हैं और शेयर की कीमतें लगातार नीचे गिरते हैं, इसका मतलब होता है कि बाजार के ऊपर Buyer का कब्जा है।
2.) वर्तमान समय से 1 दिन पहले जब बाजार में बिकवाली हो रही थी, उस समय जो लाल कैंडल मतलब यानी बायर कैंडल बनाई, जिसके द्वारा एक नया लो बनता है, जो कि बाजार में चल रही मंदी को एक नई मजबूती प्रदान करता है।
3.) बुलिश Candle उस समय बनती है, जब मार्केट में गिरावट होती है, तो बेयर जब बनता है, जब मार्केट के अंदर बुलिश होती है।
Share Market में option Trading क्या होती है
ऑप्शनल शब्द से आपको समझ आ गया होगा कि, इसके अंदर कुछ भी हो सकता है, आप कोई भी पैटर्न देखकर इमके डिसीजन नहीं ले सकते, जो पहले नहीं हुआ हो वह भी भविष्य के अंदर हो सकता है, तो आपको इसके लिए कोई भी पैटर्न का सहारा नहीं लेना है, इसके अंदर बस आपको पैटर्न में लगी कैंडल के द्वारा अंदाजा लगाना है, हम आपको बताएंगे कि आप यह कैसे कर सकते हैं, तो चलिए दोस्तों, इसकी शुरुआत करते हैं।
- यदि बाजार पिछले दिन Low के अंदर बंद हुआ हो, परंतु वह अगले दिन लो से ऊपर पहुंच जाता है, तो जो लोग बाजार में मंदी का अंदाजा लगा रहे थे, उनके अंदर घबराहट पैदा हो जाएंगे, इनमें से जो छोटे ट्रेंडर होते हैं, वह अपना प्रॉफिट बुक कर लेते हैं, जिससे शेयर का प्राइस थोड़ा नीचे आ जाता है, परंतु कुछ समय के बाद वह फिर से ऊपर चला जाता है और वहां पर जाकर यह बंद हो जाता है, लास्ट के अंदर यह एक हरा कैंडल बना देता है।
- अगले दिन जब बुलिश Harami candlestick का निर्माण होता है, उस समय छोटे ट्रेडर घबराए हुए होते हैं, तो उसके बाद बड़े ट्रेंडर भी घबराने लगते हैं,कि अब बाजार का मूड बदल रहा है और वह सौदा करना शुरू कर देते हैं, यानी वह शेयर को खरीदना दोबारा शुरू कर देते हैं, जिससे शेयर का प्राइस फिर से बढ़ने लगता है।
Bullish Harami Candlestick pattern में ट्रेड
यह समय रिस्क लेने वालों के लिए होता है, जो कि अपने पैसे को तुरंत बहुत ज्यादा करना चाहते हैं, रिस्क लेने वाले इस समय ट्रेनिंग करते हैं, इसका एक निश्चित समय भी होता है, जब आप रिस्क ले सकते हैं, जो कि सबसे उपयुक्त समय माना जाता है, यह समय 3:20 पर होता है, उस समय यह देखा जाता है, कि क्या यह Harami कैंडल बना रहा है, यह आप उस दिन के बने हुए चार्ट के अंदर देख सकते हैं, चार्ट कैसे बनता है, यह मैंने आपको पहले भी बताया था, चार्ट के अंदर आप बड़ी ही आसानी से यह देख सकते हैं, कि यह बुलिश Harami candlestick पैटर्न बना रहा है या फिर नहीं।
परंतु जो लोग रिस्क से बचना चाहते हैं, वह ट्रेंडिंग उससे अगले दिन करते हैं, जब कैंडल बन जाता है और वह यह भी देखते हैं कि यह कैंडल सही तरीके से बता रहा है या नहीं, यह सब देखकर वह इन्वेस्टमेंट करते हैं, जब तक उनको पूरा आश्वासन नहीं हो जाता कि, कैंडल पूरी तरह से काम कर रहा है या नहीं, तब तक वह कोई भी सौदा या इन्वेस्टमेंट नहीं करते, पूरा आश्वासन होने के बाद वह ट्रेनिंग स्टार्ट करते हैं और एक अच्छा मुनाफा कमा कर जाते हैं।
Conclusion:-
आज के आर्टिकल के अंदर मैंने आपको जो जानकारी दें, वह सब मेरे बहुत साल का एक्सपीरियंस है और यह सभी चीजें मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के अंदर भी यूज़ की है, यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अधिक से अधिक अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर करें, ताकि आपके जो दोस्त है, उनको भी शेयर मार्केट के इस पहलू के बारे में पता चल और वह भी शेयर मार्केट के अंदर इन्वेस्ट करके एक अच्छा मुनाफा कमा सके, यदि आपको कोई भी समस्या आए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद!