अगर आप सुरक्षित इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो बैंक एफडी सबसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट करने का तरीका है लोग इन्वेस्ट करते हैं लेकिन जिस भी बैंक में करती है उसमें ब्याज प्रतिशत बहुत ही कम मिलता है लेकिन आज के इस लेख में बताए गए बैंकों में अगर आप FD (Fixed Deposit) करते हैं तो आपको 9 फ़ीसदी तक का ब्याज मिल रहा है।
पैसे डूबने की बिल्कुल भी नहीं है चिंता
एफडी करने वालों को वैसे डूबने की जनता बिल्कुल भी नहीं होती है क्योंकि यह अपनी इन्वेस्टमेंट करने का सबसे सेफ और सुरक्षित तरीका है भले ही इस पर ब्याज दरें कम मिलती हो या रिटर्न कब मिलता हो लेकिन यह बहुत ही सुरक्षित तरीका होता है।
इन बैंकों में करवायें FD, मिलेगा 9.25 तक का रिटर्न
1.Unity Bank
यूनिटी बैंक 6 महीने से लेकर 201 Days के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 8.75% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 9.25% ब्याज दर का रिटर्न दे रही है अगर आप चाहते हैं तो आप यूनिटी बैंक में फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं।
2.Utkarsh Small Finance Bank
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 181 Days से लेकर 364 Days के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 6.50% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.10% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
3.Suryoday Small Finance Bank
Suryoday Small Finance Bank में सीनियर सिटीजन को 5 साल के फिक्स डिपॉजिट टेन्योर पर 9.6 per cent ब्याज दर मिल रहा है। वहीं 999 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 9% का ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
4.ESAF Small Finance Bank
ESAF बैंक 2 से 3 साल के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। अगर आप सीनियर सिटीजन है तो आपके लिए है बैंक बहुत ही अच्छा ब्याज दे रही है आप यहां पर फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं।
5.IDFC First Bank
IDFC First Bank ग्राहकों को 181 days से लेकर 1 साल तक के टेन्योर पर जेनरल ग्राहकों को 6.50% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.00% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
6.Jana Small Finance Bank
जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक 181-364 Days के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 7.00% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। 7% से लेकर 7.50% प्रतिशत तक का फिक्स डिपाजिट ब्याज दे रही है आप इस बैंक में फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं ₹10000 से शुरुआत करें।
Related – जितनी जल्दी हो सके खरीदें Adani की इस कंपनी के शेयर होगा बड़ा का मुनाफा
तो यह सभी बैंक है जो फिक्स डिपॉजिट करने पर आपको 9% तक का रिटर्न दे रही हैं आप इनमें 181 दिनों से लेकर 201 दिनों तक और 5 साल तक की एफडी करवा सकते हैं ऐसी ही फाइनेंस रेट एक न्यूज़ और खबरों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करते रहिए।